मथुरा : चुनाव खर्च निगरानी समिति ने शुक्रवार को भाजपा की उम्मीदवार हेमामालिनी के चुनाव कार्यालय पर छापामार कार्रवाई कर सच्चाई जानने का प्रयास किया कि कहीं उन्हें बताए जा रहे व्यय से ज्यादा धनराशि तो खर्च नहीं की जा रही है. सरकारी सूत्रों के अनुसार व्यय पर्यवेक्षक ने बीते दिन सभी प्रत्याशियों के व्यय रजिस्टरों का निरीक्षण करने के बाद हेमामालिनी सहित कुछ प्रत्याशियों के कार्यालयों पर निगरानी के सदस्यों को भेजकर चुनाव प्रचार के दौरान उनके द्वारा किए जा रहे वास्तविक व्यय की जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया गया.
अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) धीरेंद्र सिंह सचान ने बताया कि इस प्रकार की कार्रवाई से यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि कहीं प्रत्याशी वास्तविक व्यय से कम धनराशि तो नहीं दिखा रहे हैं. उन्होंने बताया कि अधिकांश उम्मीदवार अपने कार्यालय का खर्च ही नहीं जोड रहे थे. इसलिए इस प्रकार की कार्रवाई जरुरी हो गई थी.
हर प्रत्याशी के यहां किए गए तलाशी अभियान की वीडियो रिकॉर्डिंग की गई है. इससे पूर्व व्यय प्रेक्षक महेंद्र सिंह ने सभी प्रत्याशियों के व्यय रजिस्टरों का परीक्षण कर उन्हें पूरी जानकारी देने की हिदायत दी. उन्होंने अनेक प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों द्वारा दिखाए गए खर्च को अमान्य करते हुए दो-दो, तीन-तीन लाख और दर्शाने के निर्देश दिए. इस संबंध में चुनाव संबंधी व्यय करने से संबंधित जो कागजात अधिकारियों को मिले हैं. आज शाम उनके आधार पर कार्रवाई तय की जानी है.