टॉम ऑल्टर के निधन पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने जताया शोक, बॉलीवुड भी रोया

नयी दिल्ली : जाने माने अभिनेता टॉम ऑल्टर का आज उनके आवास पर निधन हो गया. वह 67 वर्ष के थे. टॉम ऑल्टर त्वचा कैंसर से पीडित थे. उनके निधन के बाद आज राजनीति, बॉलीवुड और क्रिकेट जगत की कई मशहूर हस्तियों ने ट्विटर पर शोक व्यक्त करते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2017 10:35 AM

नयी दिल्ली : जाने माने अभिनेता टॉम ऑल्टर का आज उनके आवास पर निधन हो गया. वह 67 वर्ष के थे. टॉम ऑल्टर त्वचा कैंसर से पीडित थे. उनके निधन के बाद आज राजनीति, बॉलीवुड और क्रिकेट जगत की कई मशहूर हस्तियों ने ट्विटर पर शोक व्यक्त करते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने टॉम ऑल्टर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, वरिष्ठ अभिनेता टॉम ऑल्टर के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ. सिने प्रेमी उन्हें याद रखेंगे. उनके परिवार के प्रति शोक संवेदना – राष्ट्रपति कोविंद.

प्राधनमंत्री कार्यालय की ओर से भी ऑल्टर के निधन पर शोक व्यक्त किया गया. पीएमओ ने लिखा, प्रधानमंत्री, श्री टॉम ऑल्टर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए, उनके फिल्म जगत और थिएटर में दिए योगदान को एकबार फिर से याद करते हैं. उन्होंने श्री टॉम ऑल्टर के परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं.
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिखा, भारत ने एक उत्कृष्ट अभिनेता और बेहतरीन इंसान, पद्मश्री टॉम ऑल्टर को खो दिया. उनके परिवार और प्रशंसकों को संवेदनाएं. इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने लिखा कि टॉम ऑल्टर बेहतरीन अभिनेता और एक भले, सभ्य इंसान थे. वह हमारे देश को दिल से प्यार करते थे और देश को उतने ही अच्छे से जानते थे जितना की एक भारतीय मूल का भारतीय जानता होगा.
फिल्मकार महेश भट्ट ने लिखा, मेरे विश्वस्त मित्र को अलविदा. पद्मश्री से सम्मानित अभिनेता टॉम ऑल्टर का 67 साल की उम्र में कैंसर से निधन. अभिनेता अर्जुन कपूर ने लिखा, टॉम ऑल्टर भगवान आपकी आत्मा का शांति दे…. जबान संभाल के धारावाहिक में उन्हें देखना मेरे बचपन की सुखद यादों में शामिल है. अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने ट्वीट किया, टॉम ऑल्टर के निधन के बारे में सुनकर काफी दुखी हूं..दिल्ली में नाटक के दौरान उन्हें जानने का सम्मान मिला..एक सौम्य व्यक्ति. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे.
टॉम ऑल्टर एक बड़े क्रिकेट प्रेमी थे और उनके निधन पर क्रिकेट जगत के लोगों ने भी शोक व्यक्त किया. क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने लिखा, टॉम ऑल्टर , एक बेहतरीन अभिनेता और एक अच्छे इंसान…परिवार को शोक संवेदना. पूर्व क्रिकेटर मुरली कार्तिक ने लिखा, मूल से अमेरिकी पर दिल से पूरी तरह भारतीय, टॉम ऑल्टर साहब, भगवान आपकी आत्मा को शांति दे..बेहतरीन इंसान…परिवार को दिल से संवेदना.
पूर्व क्रिकेटर एवं कॉमेंटेटर हर्षा भोगले ने लिखा, दुनिया से आज सुबह एक सज्जन इंसान कम हो गया. बेहतरीन अभिनेता, क्रिकेट प्रेमी और दयालु मानव प्रेमी.

Next Article

Exit mobile version