सरकार बनी तो जेल जाएंगे सोनिया के जमाई राजा:उमा

झांसी : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेजतर्रार नेता उमा भारती ने आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा पर हमला करते हुए कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार बनने पर पूर्व में भ्रष्टाचार के आरोप में घिर चुके वाड्रा को जेल भेज दिया जाएगा. उमा ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2014 8:54 PM

झांसी : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेजतर्रार नेता उमा भारती ने आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा पर हमला करते हुए कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार बनने पर पूर्व में भ्रष्टाचार के आरोप में घिर चुके वाड्रा को जेल भेज दिया जाएगा. उमा ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में वाड्रा के गुजरात के अडाणी ग्रुप से सम्बन्ध बढाने के बारे में सवाल पूछे जाने पर कहा ‘‘सोनिया के जमाई राजा (वाड्रा) अनेक फर्जीवाडे कर चुके हैं.

लोकसभा चुनाव के बाद हमारी सरकार बनने पर यह पक्का जान लीजिये कि जमाई बाबू को जेल भिजवाएंगे.’’ उन्होंने कहा कि हो सकता है कि वाड्रा भाजपा से भय की वजह से अडाणी के नजदीक जाने की कोशिश कर रहे हों. सम्भव है कि वह बचने का कोई रास्ता निकालने का प्रयास कर रहे हों.

गौरतलब है कि वाड्रा पर राजनीतिक हिमायत के बदले रियल एस्टेट कम्पनी डीएलएफ से बेजा तरीके से कर्ज लेने का आरोप लगा था. इस मामले को लेकर विपक्ष ने काफी हंगामा किया था. उमा ने उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ समाजवादी पार्टी (सपा) पर पुलिस के दम पर चुनाव जीतने की कोशिश का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सपा ने आरक्षियों तथा अन्य पुलिसकर्मियों को प्रोन्नति दी है और उसके एवज में वे चुनाव में इस पार्टी की मदद कर रहे हैं.

भाजपा नेता ने बलात्कारियों को फांसी की सजा की मुखालिफत करने वाले सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के बयान पर कहा कि यादव के परिवार की महिलाओं को उन्हें घर से बाहर निकाल देना चाहिये.

Next Article

Exit mobile version