11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुष्मिता बोली : उत्तर प्रदेश में आप बलात्कार करेंगे, लड़कियों को छेड़ेंगे, तो आपका कुछ नहीं बिगड़ेगा

नयी दिल्ली : महिला कांग्रेस की नवनियुक्त अध्यक्ष सुष्मिता देव नेनारी सुरक्षा केबहाने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर जबरदस्त प्रहार किया है. एक समाचार एजेंसी से बातचीत में समाज में महिलाओं विशेषकर अल्पवय बच्चियों के साथ यौन अपराध की लगातार बढ़ती प्रवृत्ति के बारे में पूछे जाने पर सुष्मिता ने कहा, ‘सरकार का […]

नयी दिल्ली : महिला कांग्रेस की नवनियुक्त अध्यक्ष सुष्मिता देव नेनारी सुरक्षा केबहाने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर जबरदस्त प्रहार किया है. एक समाचार एजेंसी से बातचीत में समाज में महिलाओं विशेषकर अल्पवय बच्चियों के साथ यौन अपराध की लगातार बढ़ती प्रवृत्ति के बारे में पूछे जाने पर सुष्मिता ने कहा, ‘सरकार का किसी चीज के बारे में क्या नजरिया है, उससे लोगों के मन में भय पैदा होता है. यदि हम बोलते रहे, भाषण देते रहे कि बेटी बचाओ-बेटी बढ़ाओकिंतु साक्षरता दर घटती रहे (लड़कियों की) और बलात्कार बढ़ते रहे, तो इसका मतलब है कि सरकार गंभीर नहीं है.

Jharkhand : दशहरा से पहले रांची में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, डोरंडा में झड़प, बाइक जलायी

सुष्मिता ने कहा कि उत्तर प्रदेश के पिछले विधानसभा चुनाव में कानून-व्यवस्था सबसे बड़ा मुद्दा था. आरोप लगाया गया था कि तत्कालीन अखिलेश यादव सरकार कानून-व्यवस्था नहीं संभाल पा रही है. कांग्रेस सांसद ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जिस तरह से शासन चला रहे हैं, उससे यह संदेश जाता है कि आप यदि बलात्कार करेंगे, लड़कियों को छेड़ेंगे, तो आपका कुछ नहीं बिगड़ेगा. ऐसे में आप सौ करोड़ रुपये भी दे देंगे, तो उससे भी बलात्कार बंद नहीं होंगे. बलात्कार इससे बंद होंगे कि सरकार का क्या नजरिया है. समस्या यह है कि वे गंभीर नहीं हैं.’

सुष्मिता ने इसके साथ ही कहा, ‘आपने देखा कि एक विश्वविद्यालय (बीचएयू) में महिला छात्रावास में पुरुष पुलिसकर्मी घुसकर लड़कियों को पीट सकते हैं, तो योगी आदित्यनाथ सरकार का नजरिया कैसा होगा, यह आप स्वयं ही समझ सकते हैं.’

पद्म श्री अभिनेता टॉम ऑल्टर का निधन, सचिन तेंदुलकर का लिया था पहला साक्षात्कार

सोशल मीडिया में महिला कांग्रेस की लगभग नगण्य मौजूदगी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘आप मुझे थोड़ा समय दीजिये. मैं एक पूरा रोडमैप जारी करूंगी, जिसमें डिजिटल सुरक्षा, साइबर अपराध, सड़कों पर हिंसा और यौन अपराध के बारे में बातें शामिल होंगी.’

सुष्मिता ने कहा, ‘महिला कांग्रेस के दो लक्ष्य हैं. पहला राजनीतिक सशक्तिकरण. हर महिला राजनीति में नहीं है, लेकिन उनका भी एक वोट है. वे भी देश की नागरिक हैं. हम उनके लिए भी काम करेंगे. राजनीति में रहकर भी और राजनीति के बाहर भी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें