10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शीत सत्र में पास नहीं हुआ, तो कागज का टुकड़ा रह जायेगा महिला आरक्षण विधेयक

नयी दिल्ली: महिला कांग्रेस की नवनियुक्त अध्यक्ष सुष्मिता देव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से महिला आरक्षण विधेयक को संसद के आगामी शीतकालीन सत्र में ही पारित कराने की मांग की है. असम से लोकसभा की सदस्य सुष्मिता देव का कहना है कि यदि 2019 के आम चुनावों में महिला आरक्षण विधेयक के प्रावधानों को अमल […]

नयी दिल्ली: महिला कांग्रेस की नवनियुक्त अध्यक्ष सुष्मिता देव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से महिला आरक्षण विधेयक को संसद के आगामी शीतकालीन सत्र में ही पारित कराने की मांग की है. असम से लोकसभा की सदस्य सुष्मिता देव का कहना है कि यदि 2019 के आम चुनावों में महिला आरक्षण विधेयक के प्रावधानों को अमल में लाना है, तो इस विधेयक को शीतकालीन सत्र में ही पारित करना होगा.

गौरक्षा के लिए मुस्लिम भी शहीद हुए, पढ़ें मोहन भागवत के संबोधन की 10 खास बातें

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गत दिनों प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर लोकसभा में महिला आरक्षण विधेयक पारित करवाने के लिए कहा था. सुष्मिता ने कहा है कि सोनियाजी इस बात को लेकर बहुत स्पष्ट हैं कि इसे केवल पारित ही नहीं करवाना है, बल्कि 2019 में (आम चुनाव ) इसे लागू भी करवाना है.

सुष्मिता ने कहा, ‘विधेयक पास होने के बाद जिस तरह जीएसटी में10 अन्य काम करने पड़े थे, सर्वेक्षण सहित इसमें भी कई अन्य काम करने होंगे. नरेंद्र मोदी सरकार यदि शीतकालीन सत्र में इसे लाती है, तो ठीकहै, यदि वह चुनाव से पहले 2019 में इसे लाती है, तो उसका महत्व कागज के टुकड़े से अधिक नहीं होगा.’

मुुंबई भगदड़ : राज ठाकरे की चेतावनी – गुजरात में ही बुलेट ट्रेन चलाएं मोदी, एक ईंट भी नहीं रखने दी जाएगी

लोकसभा एवं राज्यों की विधानसभाओं में महिलाओं को एक तिहाई आरक्षण देने के प्रावधानवाले विधेयक को राज्यसभा में वर्ष 2010 में पारित किया जा चुका है. किंतु कुछ दलों के विरोध के बाद यह विधेयक लोकसभा से पारित नहीं हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें