बुलेट ट्रेन परियोजना नोटबंदी जैसा कदम होगा : पी चिदंबरम

नयीदिल्ली: कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने बुलेट ट्रेन परियोजना की आलोचना करते हुए कहा कि यह नोटबंदी जैसा कदम होगा जिससे हर चीज खत्म हो जाएगी. उन्होंने इसकी बजाए रेलवे सुरक्षा बेहतर करने पर खर्च करने का सुझाव दिया. मुंबई के उपनगर रेलवे स्टेशनों परेल और एलफिन्सटन को जोड़ने वाले एक फुटओवर ब्रिज पर भगदड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2017 4:27 PM

नयीदिल्ली: कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने बुलेट ट्रेन परियोजना की आलोचना करते हुए कहा कि यह नोटबंदी जैसा कदम होगा जिससे हर चीज खत्म हो जाएगी. उन्होंने इसकी बजाए रेलवे सुरक्षा बेहतर करने पर खर्च करने का सुझाव दिया. मुंबई के उपनगर रेलवे स्टेशनों परेल और एलफिन्सटन को जोड़ने वाले एक फुटओवर ब्रिज पर भगदड़ में 23 लोगों की मौत के एक दिन बाद पूर्व वित्त मंत्री का बयान आया है.

उन्होंने आरोप लगाया कि मुंबई और अहमदाबाद को जोड़ने वाली बुलेट ट्रेन परियोजना साधारण लोगों के लिए नहीं बल्कि ताकतवर और रसूखदार लोगों के लिए अहम की यात्रा है. चिदंबरम ने यह भी सुझाव दिया कि रेल मंत्री पीयूष गोयल को एक लाख करोड़ रुपये इस परियोजना की बजाए रेलवे सुरक्षा सुनिश्चित करने पर खर्च करना चाहिए. उन्होंने कहा, बुलेट ट्रेन नोटबंदी की तरह होगी. सुरक्षा सहित हर चीज को यह खत्म कर देगी. उन्होंने ट्विटर पर कहा, रेल मंत्री एक दिन बाद संकल्प ले सकते हैं. एक लाख करोड़ रुपये रेल सुरक्षा, ट्रैक, सिग्नल बेहतर करने पर खर्च किया जाए ना कि बुलेट ट्रेन पर.

Next Article

Exit mobile version