सुपरस्टार रजनीकांत से आज होगी मोदी की मुलाकात

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के सुपरस्टार रजनीकांत से आजचेन्नई स्थित उनके आवास पर ‘‘निजी मुलाकात’’ कर सकते हैं. भाजपा महासचिव एवं तमिलनाडु प्रभारी पी मुरलीधर राव ने सोशल नेटवर्किंग साइट ‘ट्विटर’ पर कहा, ‘‘नरेंद्र मोदी सिने सुपरस्टार रजनीकांत से आज चेन्नई स्थित उनके आवास पर मुलाकात करेंगे.’’ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2014 9:53 PM

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के सुपरस्टार रजनीकांत से आजचेन्नई स्थित उनके आवास पर ‘‘निजी मुलाकात’’ कर सकते हैं. भाजपा महासचिव एवं तमिलनाडु प्रभारी पी मुरलीधर राव ने सोशल नेटवर्किंग साइट ‘ट्विटर’ पर कहा, ‘‘नरेंद्र मोदी सिने सुपरस्टार रजनीकांत से आज चेन्नई स्थित उनके आवास पर मुलाकात करेंगे.’’

भाजपा सूत्रों ने कहा कि पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार एक जनसभा को संबोधित करने के लिए चेन्नई में जाएंगे लेकिन उससे पहले वह शाम करीब पांच बजे रजनीकांत से ‘‘निजी मुलाकात’’ करने के लिए उनके आवास जाएंगे.

यह पूछे जाने पर कि क्या इस मुलाकात का लोकसभा चुनाव पर कोई प्रभाव होगा, सूत्र ने कहा ‘‘यह एक निजी मुलाकात है’’ लेकिन साथ ही यह भी कहा कि ‘‘नरेंद्र मोदी और चुनाव को अलग नहीं किया जा सकता.’’ भाजपा नेताओं ने पूर्व में आशा जतायी थी कि पार्टी को रजनीकांत से कुछ सहयोग मिलेगा जिनका ना केवल तमिलनाडु बल्कि अन्य राज्यों में भी व्यापक प्रभाव है.भाजपा का तमिलनाडु की राजनीति में ना मात्र आधार रहा है लेकिन कई क्षेत्रीय दलों से गठबंधन करने के बाद वह इस बार अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रही है.

Next Article

Exit mobile version