सीकर : जैन मुनि तरुण सागर महाराज ने लोगों से विजयादशमी पर रावण की बजाय दुष्कर्मी बाबाओं के पुतले बनाकर उनका दहन करने के लिए कहा है.
तरुण सागर नेशनिवार को कहा कि दशहरा तभी सार्थक होगा, जब हम सब एक साथ मिल कर इन फर्जी बाबों के खिलाफ खड़े हो जायेंगे, जिन बाबाओं पर अदालत में दुष्कर्म के आरोप सिद्ध हो गये हैं, उन सभी का पुतला बनाकर दशहरे पर दहन करना चाहिए जिससे सामाज में एक संदेश जा सके.
जैन मुनि तरुण सागर महाराज ने कहा कि रावण ने सीता का अपहरण जरूर किया था, लेकिन सीता के साथ बदसलूकी नहीं की थी. इसलिए आज के समय में इन फर्जी बाबाओं से समाज में बचाने के लिए इन दुष्कर्मी बाबाओं का पुतला दहन करना चाहिए, क्योंकि 21वीं सदी के असली रावण यही हैं.