मुंबई हादसा : भगदड़ में मारे गये लोगों के शवों पर नंबर चिपकाने का मामला गरमाया, डॉक्टर की हुई जमकर पिटाई
मुंबई : एलफिंस्टन रोड स्टेशन पर शुक्रवार को मची भगदड़ में मारे गये लोगों के शवों पर सीरियल नंबर चिपकाने के केईएम अस्पताल के कदम से नाराज दो लोगों ने शनिवार को अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर की पिटाई कर दी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार शाम हुई जब शिवसेना […]
मुंबई : एलफिंस्टन रोड स्टेशन पर शुक्रवार को मची भगदड़ में मारे गये लोगों के शवों पर सीरियल नंबर चिपकाने के केईएम अस्पताल के कदम से नाराज दो लोगों ने शनिवार को अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर की पिटाई कर दी.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार शाम हुई जब शिवसेना के कार्यकर्ता माने जा रहे दोनों व्यक्तियों ने केईएम अस्पताल के फॉरेंसिक विज्ञान विभाग के प्रमुख की पिटाई कर दी. उन्होंने कहा, दोनों शख्स डॉ. हरि पाठक के केबिन में घुस गये और उनकी पिटाई कर दी. एक आरोपी अपने साथ स्केच पेन लेकर आया था और उसने पाठक के माथे पर कोई नंबर लिखने की कोशिश की.
मुंबई हादसा : भगदड़ में दफन महानगर की कहानी
अधिकारी के मुताबिक, दोनों आरोपियों के पांच अन्य सहयोगियों की तलाश जारी है. उन्होंने कहा, हमने एक आरोपी के पास से शिवसेना का सदस्यता पहचान-पत्र बरामद किया है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि आईपीसी की धारा 353, 323, 143, 145 और 149 के तहत दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
मुंबई हादसा: हाई कोर्ट में याचिका दायर, रेलवे अफसरों पर लापरवाही का आरोप
आपको बता दें कि भगदड़ में मारे गये लोगों के शव पर नंबर चिपकाने को लेकर केईएम अस्पताल के अधिकारियों की काफी आलोचना हो रही है.