राहुल का अहंकार सातवें आसमान पर : मोदी
अहमदनगर, महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि उनका अहंकार सातवें आसमान पर है और उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ मिलकर ‘वंशवाद की अलोकतांत्रिक संस्कृति’ चला रखी है. मोदी ने यहां चुनावी सभाओं को संबोधित किया और कहा कि […]
अहमदनगर, महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि उनका अहंकार सातवें आसमान पर है और उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ मिलकर ‘वंशवाद की अलोकतांत्रिक संस्कृति’ चला रखी है.
मोदी ने यहां चुनावी सभाओं को संबोधित किया और कहा कि सोनिया तथा राहुल ने वंशवाद की अलोकतांत्रिक संस्कृति अपना रखी है और कभी जनता के प्रति खुद को जवाबदेह नहीं समझा. उन्होंने कहा, ‘‘शहजादे का ईगो सातवें आसमान पर है. इस देश को शासक की जरुरत नहीं, जरुरत है संसद में सेवा करने वालों की.’’
संप्रग सरकार पर देश पर बोझ बनने का आरोप लगाते हुए भाजपा नेता ने कहा, ‘‘जनता संप्रग की स्वार्थ वाली राजनीति से तंग आ गयी है और मतदाताओं को भारत की राजनीतिक संस्कृति में बदलाव के लिए वोट डालना चाहिए.’’ उन्होंने कहा कि भाजपा एक अलग तरह की पार्टी है और अपने सुनियोजित प्रयासों से भारत को बदलेगी.
उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपको अगले 60 महीने में देश की दशा बदलने का आश्वासन देता हूं.’’