सेक्स करने से किया इनकार तो पत्नी को मारा चाकू
जालंधर: जालंधर में आज दिन में संसर्ग करने से इंकार करने पर एक व्यक्ति ने पत्नी को चाकू मारकर घायल कर दिया। पीडिता को जालंधर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है. सदर अस्पताल में पीडित महिला ने संवाददाताओं को बताया कि उसका पति बबलू शराबी है. […]
जालंधर: जालंधर में आज दिन में संसर्ग करने से इंकार करने पर एक व्यक्ति ने पत्नी को चाकू मारकर घायल कर दिया। पीडिता को जालंधर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है.
सदर अस्पताल में पीडित महिला ने संवाददाताओं को बताया कि उसका पति बबलू शराबी है. आज सुबह वह शराब पीकर आया और उसी वक्त शारीरिक संबंध बनाने के लिए दवाब डालने लगाय जब उसने इस बात से इंकार कर दिया तो बबलू ने उसे चाकू मार दिया और मौके से फरार हो गया.
पीडिता के अनुसार परिजनों ने उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है.दूसरी ओर चिकित्सकों का कहना है कि पीडिता के चेहरे पर चाकू लगा है. हालांकि, यह जख्म मामूली है.
इससे पहले पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस बात की शिकायत उनके पास आयी है. वह मामले की जांच कर रहे हैं. जांच में दोषी पाये जाने के बाद ही आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा.