वाराणसी में सामुदायिक नेताओं से मिलेंगे केजरीवाल
नयी दिल्ली: आप नेता और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल वाराणसी में सामुदायिक नेताओं से मुलाकात करेंगे जहां से वह प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड रहे हैं. केजरीवाल मंगलवार को वाराणसी पहुंचेंगे और शहर में अच्छा प्रभाव रखने वाले स्थानीय संत स्वामी अभिमुक्तेश्वरानंद से मिलेंगे। […]
नयी दिल्ली: आप नेता और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल वाराणसी में सामुदायिक नेताओं से मुलाकात करेंगे जहां से वह प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड रहे हैं.
केजरीवाल मंगलवार को वाराणसी पहुंचेंगे और शहर में अच्छा प्रभाव रखने वाले स्थानीय संत स्वामी अभिमुक्तेश्वरानंद से मिलेंगे। वह शहर-काजी, गुलाम नासिर से मिलकर चुनाव में समर्थन मांगेंगे। वाराणसी में आज आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.
पिछले महीने वाराणसी के अपने दौरे में केजरीवाल ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किये थे और दारा नगर इलाके में शिया समुदाय की 500 साल पुरानी मस्जिद के प्रमुख मोहम्मद अब्दुल जफर हुसैनी और शाही जामा मस्जिद के इमाम मुफ्ती अब्दुल बातिन से भी मुलाकात का प्रयास किया था जिनका मुस्लिम समुदाय पर मजबूत प्रभाव है. प्रवक्ता ने बताया कि केजरीवाल चुनाव होने तक वाराणसी में डेरा डालेंगे जिस दौरान वह ग्रामीण क्षेत्रों में चौपाल सभाओं में भाग लेंगे.