गांधी जयंती के मौके पर देश कर रहा बापू को याद, पीएम मोदी ने राजघाट जाकर दी श्रद्धांजलि

नयी दिल्ली : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 148वीं जयंती के मौके पर सोमवार को देश उन्हें नमन कर रहा है. गांधी जंयती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने राजघाट जाकर बापू को श्रद्धांजलि दी. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने भी राजघाट जाकर बापू को श्रद्धा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2017 8:24 AM

नयी दिल्ली : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 148वीं जयंती के मौके पर सोमवार को देश उन्हें नमन कर रहा है. गांधी जंयती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने राजघाट जाकर बापू को श्रद्धांजलि दी. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने भी राजघाट जाकर बापू को श्रद्धा सुमन अर्पित किये.

गांधी जयंती विशेष : उन्नत समाज के लिए जरूरी है सत्य-अहिंसा का गांधीसूत्र

इसके अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी राजघाट जाकर बापू को श्रद्धांजलि अर्पित किये. आपको बता दें कि देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का भी आज जन्म दिन है. वो एक प्रसिद्ध भारतीय राजनेता, महान् स्वतंत्रता सेनानी थे. पंडित जवाहरलाल नेहरू के बाद भारत के वे दूसरे प्रधानमंत्री थे. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लाल बहादुर शास्त्री को याद किया.

गांधी के पास देने को बहुत कुछ

लाल बहादुर शास्त्री ने ‘जय जवान ,जय किसान ‘ का नारा दिया था. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने भी लालबहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि दी. आज सुबह पीएम मोदी ने दो ट्वीट किये. ट्वीट के साथ उन्होंने वीडियो भी टैग किया है. पहला वीडियो महात्मा गांधी को समर्पित है जबकि दूसरा लालबहादुर शास्त्री को.

आप भी देखें वीडियो…

Next Article

Exit mobile version