13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तानी फायरिंग की आड़ में घुसपैठ, 5-7 आतंकी दिखे, पुंछ में सीमापार से फायरिंग में दो की मौत

पुंछ : पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. सोमवार को भी पाकिस्तानी सेना ने लाइन ऑफ कंट्रोल पर सीजफायर उल्लंघन किया जिसमें एक शख्‍स की मौत हो गयी. मृतक पुंछ के कसाबा इलाके का नागरिक है. पाकिस्तानी फायरिंग में दिगवार में भी एक लड़की की जान चली गयी है. फायरिंग में 5 […]

पुंछ : पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. सोमवार को भी पाकिस्तानी सेना ने लाइन ऑफ कंट्रोल पर सीजफायर उल्लंघन किया जिसमें एक शख्‍स की मौत हो गयी. मृतक पुंछ के कसाबा इलाके का नागरिक है. पाकिस्तानी फायरिंग में दिगवार में भी एक लड़की की जान चली गयी है. फायरिंग में 5 लोग घायल हुए हैंजिनका इलाज नजदीक के अस्पताल में चल रहा है.

केरन सेक्टर में आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश भी की जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया. इस घटनाक्रम के अलावा कुपवाड़ा के तंगधार में 5-7 घुसपैठियों के नजर आने की खबर है. फिलहाल यहां सेना और घुसपैठियों के बीच मुठभेड़ जारी है, बताया जा रहा है कि सेना ने एक घुसपैठिये को मार गिराया है.

सीजफायर का उल्लंघन
पाकिस्तान ने सोमवार को जम्मू के पुंछ सेक्टर में केरन इलाके में सीजफायर तोड़ा, पाकिस्तानी सेना मोर्टार और ऑटोमैटिक हथियारों से हमला कर रही है. पाकिस्तान आर्मी पोस्ट और आम नागरिकों को निशाना बना रहा है. केरन इलाके के अलावा पाकिस्तान धारा, माली और दिगवार इलाके में भी फायरिंग कर रहा है.

पाकिस्तान ने 9 ठिकानों पर छुपा रखे हैं परमाणु हथियार, जिसपर है आतंकियों की नजर

भारतीय सेना दे रही है मुंहतोड़ जवाब
आपको बता दें कि पिछले दिनों जम्मू के ही अरनिया सेक्टर में पाकिस्तानी रेंजर्स की गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया था. इस पाकिस्तानी फायरिंग का बीएसएफ के जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया था. इससे पहले बीते गुरुवार को पाकिस्तानी रेंजर्स ने अखनूर और पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर सीजफायर तोड़ा था. सीमा पार से की गयी इस गोलीबारी में बीएसएफ के दो जवान समेत पांच लोग घायल हो गये थे. इसके बाद बीएसएफ और भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया था जिसमें अखनूर सेक्टर में दो पाकिस्तानी रेंजर्स ढेर हो गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें