शशिकला ने बीमार पति से मिलने के लिए मांगा 15 दिन का पेरोल
चेन्नई : जेल में बंद अन्नाद्रमुक की प्रमुख वी के शशिकला ने अपने बीमार पति एम नटराजन से मिलने के लिए 15 दिन के पेरोल के लिए आवेदन किया है. उनके भांजे एवं पार्टी में हाशिये में कर दिये गये टी टी वी दिनाकरण ने आज संवाददाताओं को बताया कि शशिकला के पति नटराजन का […]
चेन्नई : जेल में बंद अन्नाद्रमुक की प्रमुख वी के शशिकला ने अपने बीमार पति एम नटराजन से मिलने के लिए 15 दिन के पेरोल के लिए आवेदन किया है. उनके भांजे एवं पार्टी में हाशिये में कर दिये गये टी टी वी दिनाकरण ने आज संवाददाताओं को बताया कि शशिकला के पति नटराजन का यकृत संबंधी रोग को लेकर यहां कारपोरेट अस्पताल में इलाज चल रहा है. उनकी स्थिति स्थिर है और वह यकृत प्रतिरोपण के इंतजार में हैं.
उन्होंने कहा, हमने महासचिव (शशिकला) के पेरौल के लिए आवेदन किया है. उन्हें निश्चित ही इजाजत मिल जाएगी. कर्नाटक जेल विभाग यह तय करेगा कि कितने दिनों के लिए उन्हें पेरोल दिया जाए. जब उनसे पूछा गया कि शशिकला ने कितने दिनों के लिए आवेदन किया है तब उन्होंने बताया कि उनके वकील ने कहा कि वह 15 दिन चाहती हैं.
शशिकला फिलहाल बेंगलुरु की पराप्पना अग्रहारा जेल में हैं. उन्हें 66.6 करोड़ रुपये की आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति के मामले में चार साल की कैद की सजा सुनायी गयी थी.