वड़ोदरा सीट से मोदी ने नामांकन वापस लिया
वड़ोदरा : गुजरात की वड़ोदरा सीट से शनिवार को नरेंद्र मोदी के हमनाम वाले उम्मीदवार नरेंद्र बाबूलाल मोदी ने अपना नॉमिनेशन वापस ले लिया. 30 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए शनिवार को नॉमिनेशन वापस लेने की आखिरी तारीख थी. उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन भरा था. नरेंद्र बाबूलाल मोदी के नाम […]
वड़ोदरा : गुजरात की वड़ोदरा सीट से शनिवार को नरेंद्र मोदी के हमनाम वाले उम्मीदवार नरेंद्र बाबूलाल मोदी ने अपना नॉमिनेशन वापस ले लिया. 30 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए शनिवार को नॉमिनेशन वापस लेने की आखिरी तारीख थी. उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन भरा था.
नरेंद्र बाबूलाल मोदी के नाम वापस लेने के बाद अब इस सीट से आठ उम्मीदवार मुकाबले में हैं. गुजरात के मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को इस सीट से कांग्रेस के मधुसूदन शास्त्री और आम आदमी पार्टी के सुनील कुलकर्णी जोरदार चुनौती दे सकते हैं.