राहुल गांधी दिवाली बाद संभालेंगे कांग्रेस अध्यक्ष पद, 10 अक्तूबर से शुरू होगी चुनाव प्रक्रिया
नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्षराहुलगांधी पार्टी अध्यक्ष का पद दिवाली के बाद इस महीने के अंत तक संभाल सकते हैं. न्यूज एजेंसी एएनआइ ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि पार्टी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन की प्रक्रिया 10 अक्तूबर से शुरू होगी. कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति इस तारीख तक चुनाव प्रक्रिया […]
नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्षराहुलगांधी पार्टी अध्यक्ष का पद दिवाली के बाद इस महीने के अंत तक संभाल सकते हैं. न्यूज एजेंसी एएनआइ ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि पार्टी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन की प्रक्रिया 10 अक्तूबर से शुरू होगी. कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति इस तारीख तक चुनाव प्रक्रिया के संबंध में निर्णय लेगी. अगर अध्यक्ष पद के लिए एक से अधिक नामांकन प्राप्त होंगे तो चुनाव की प्रक्रिया होगी. चुनाव की प्रक्रिया 25 अक्तूबर तक पूरी कर ली जायेगी और संभवत: इस दिन नये अध्यक्ष के नाम का एलान कर दिया जायेगा.
राहुल गांधी इस समय कांग्रेस के उपाध्यक्ष के पद पर हैं, जबकि उनकी मां सोनिया गांधी कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर हैं. राहुल गांधी ने बीते दिनों अमेरिका के दौरे के दौरान यह संकेत दिया था कि अगर पार्टी उन्हें जिम्मेवारी देती है तो वे अध्यक्ष पद एवं 2019 में प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी के लिए तैयार हैं. पार्टी के कई बड़े नेता भी यह संकेत दे चुके हैं कि राहुल गांधी पार्टी अध्यक्ष बनने वाले हैं.
कांग्रेस की चुनाव समिति ने चुनाव तैयारियों का जायजा लिया है और साथ ही प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्षों को कहा प्रदेश कार्यालय या दिल्ली स्थित मुख्यालय में नामांकन की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया है.