बार-बार केरल और बंगाल क्यों जाते हैं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह?
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह केरल दौरे पर हैं. अमित शाह ने कल 15 दिनों तक चलने वाली ‘जनरक्षा यात्रा’ का अगाज किया है. केरल के 11 जिलों से होकर गुजरने वाली इस यात्रा के बहाने बीजेपी वामपंथ के गढ़ में सेंध लगाने की कोशिश में है. आज ‘जनरक्षा यात्रा’ के दूसरे दिन यूपी के मुख्यमंत्री […]
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह केरल दौरे पर हैं. अमित शाह ने कल 15 दिनों तक चलने वाली ‘जनरक्षा यात्रा’ का अगाज किया है. केरल के 11 जिलों से होकर गुजरने वाली इस यात्रा के बहाने बीजेपी वामपंथ के गढ़ में सेंध लगाने की कोशिश में है. आज ‘जनरक्षा यात्रा’ के दूसरे दिन यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कीचेरी से कन्नूर के बीच करीब 10 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे. योगी आदित्यनाथ की छवि हिंदुत्व के प्रतीक के रूप में है. लिहाजा पदयात्रा में भाजपा के तमाम मुख्यमंत्रियों के बीच योगी का चुनाव भाजपा के रणनीति का खुलासा करती है. केरल में भाजपा और आरएसएस के कार्यकर्ताओं का टकराव वामपंथी कार्यकर्ताओं से होता रहता है. दोनों विचारधाराओं की लड़ाई कभी-कभी खूनी संघर्ष में तब्दील हो जाती है.
भाजपा अध्यक्ष बनने के बाद अमित शाह ने अपने पहले भाषण में कहा था कि हम केरल और बंगाल में वोट बैंक बढ़ाने का प्रयास करेंगे. मोदी और शाह की जोड़ी को नजदीक से जानने वालों का कहना है कि गुजरात में रहते दोनों ने चुनावी राजनीति में किसी पार्टी को जगह बनाने नहीं दी. जानकारों का मानना है कि लोकसभा चुनाव से लेकर पंचायत चुनाव तक एड़ी-चोटी का जोर लगाने वाले मोदी-शाह अपने कार्यकाल के दौरान ही बंगाल और केरल को फतह करना चाहते हैं.
केरल में बोले अमित शाह : मुख्यमंत्री विजयन के जिले में हमारे 84 कार्यकर्ता मारे गये, खिलायेंगे कमल
आसान नहीं है बंगाल और केरल का किला भेद पाना
तमाम कोशिशों और लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बावजूद केरल और बंगाल में बीजेपी पैर जमा नहीं पा रही है. हालांकि बंगाल में भाजपा को कुछ कामयाबी मिलती दिख रही है. लोकसभा चुनाव के दौरान जिन सीटों पर भाजपा ने बंगाल में अच्छा प्रदर्शन किया, उन सीटों में बड़ी संख्या में उत्तर भारतीय रहते हैं. इस बीच अमित शाह लगातार दोनों राज्यों का दौरा करते रहते हैं और पार्टी से नये लोगों को जोड़ने की कोशिश में हैं.
फिल्मी सितारों और नामचीन हस्तियों को साथ जोड़कर माहौल बनाने की कोशिश
जिन राज्यों में भाजपा आसानी से प्रवेश नहीं कर पाती है, वहां फिल्मी सितारों और क्रिकेटरों को अपने साथ लेती है. बीजेपी ने रूपा गांगुली को राज्यसभा सांसद बनाया. हाल ही के दिनों में दिल्ली में दशहरे के दिन आयोजित रावण दहन कार्यक्रम के दौरान पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के साथ फिल्म अभिनेता जॉन अब्रहाम दिखे. जॉन अब्राहम केरल से आते हैं. केरल में भाजपा के टिकट से श्रीसंत चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन जीत उन्हें हासिल नहीं हुई.
गुजरात की झुग्गी बस्ती में दौरा करने गये भाजपा पार्षद की पिटाई
देवेंद्र फडणवीस और मनोहर पर्रिकर भी जनरक्षा यात्रा में होंगे शामिल
दक्षिण भारत से सटे भाजपा शासित प्रदेश महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर भी ‘जनरक्षा यात्रा’ में शामिल होंगे. पिछले महीने केरल में आरएसएस कार्यकर्ता ई राजेश की कथित रूप से माकपा कार्यकर्ताओं ने हत्या कर दी थी. मृतक के परिजनों से मिलने के लिए छह अगस्त को अरुण जेटली गये थे. अरुण जेटली जैसे कद्दावर नेता को भेज भाजपा ने संकेत दे दिये कि वह वामपंथी पार्टियों को टक्कर देने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है और अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल नहीं गिरने देगी. केरल और बंगाल वाम विचारधारा का गढ़ माना जाता रहा है. यहां तमाम कोशिशों के बावजूद भाजपा जगह नहीं बना पायी है. ऐसे में जब बीजेपी का स्वर्णिम दौर चल रहा हो तो केरल और बंगाल में जगह बनाने की भरपूर कोशिश कर रही है. इनका बढ़ता वोट प्रतिशत वहां राजनीतिक वर्चस्व बनायी पार्टियों को बेचैन तो कर ही रहा है.