12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहली विदेश यात्रा पर जिबूती पहुंचे राष्‍ट्रपति कोविंद ने कहा, प्रवासी भारतीय देश व विश्‍व के बीच सेतु

जिबूती सिटी : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा है कि भारत का उत्थान सहयोग के नए अवसरों को जन्म दे रहा है. भारत और विश्व के बीच सेतु के निर्माण में भारतीय प्रवासियों की अहम भूमिका है. कल यहां भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति कोविंद ने भारत के उच्च विकास पथ का जिक्र […]

जिबूती सिटी : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा है कि भारत का उत्थान सहयोग के नए अवसरों को जन्म दे रहा है. भारत और विश्व के बीच सेतु के निर्माण में भारतीय प्रवासियों की अहम भूमिका है. कल यहां भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति कोविंद ने भारत के उच्च विकास पथ का जिक्र करते हुए कहा कि इससे सहयोग के नये अवसर पैदा हो रहे हैं.

कोविंद जिबूती आने वाले पहले भारतीय नेता हैं. उन्होंने कहा, भारत का उत्थान सहयोग के नये अवसरों के दरवाजे खोल रहा है. भारत और विश्व के बीच सेतु के निर्माण में हमारे प्रवासियों की महत्वपूर्ण भूमिका है. जिबूती और इथियोपिया की अपनी चार दिन की यात्रा के पहले चरण में कोविंद कल यहां पहुंचे.

ये भी पढ़ें… राष्ट्रपति कोविंद को उनके जन्मदिन पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब दा, उपराष्ट्रपति नायडू सहित सभी ने दीं शुभकामनाएं

यह राष्ट्रपति बनने के बाद उनकी पहली विदेश यात्रा है. उन्होंने प्रवासी भारतीयों से कहा कि वे अपनी जड़ों को नहीं छोड़ें. उन्होंने कहा, हम चाहे जहां भी रहें, हमें अपनी जड़ों को नहीं छोड़ना चाहिए. कोविंद ने कहा कि इस अफ्रीकी देश के दौरे पर आने वाले पहले भारतीय राष्ट्रपति होने पर वह गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, यह कोई संयोग नहीं है बल्कि सोच-समझकर लिया गया फैसला है. इस खूबसूरत महाद्वीप के साथ संबंधों की हमारे दिलों में खास जगह है. कोविंद ने कहा कि हमें जोड़ने वाले महासागर का नाम भले ही भारतीय हो लेकिन यह हम सभी का है. चलिए इसे हम सबको एक साथ जोडने दें जैसा कि सदियों पहले था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें