राम रहीम की राजदार हनीप्रीत इंसा को छह दिन के रिमांड पर भेजा गया, कोर्ट में हाथ जोड़कर कहा मैं निर्दोष हूं

पंचकूला : हनीप्रीत इंसा को आज कोर्ट ने छह दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया. पुलिस ने कोर्ट से 14 दिन की रिमांड मांगी थी लेकिन छह दिन का ही रिमांड मिला. हनीप्रीत ने कोर्ट के सामने हाथ जोड़कर कहा कि मैं निर्दोष हूं. गौरतलब है कि कल हनीप्रीत इंसा ने 38 दिनों तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2017 4:23 PM


पंचकूला :
हनीप्रीत इंसा को आज कोर्ट ने छह दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया. पुलिस ने कोर्ट से 14 दिन की रिमांड मांगी थी लेकिन छह दिन का ही रिमांड मिला. हनीप्रीत ने कोर्ट के सामने हाथ जोड़कर कहा कि मैं निर्दोष हूं.

गौरतलब है कि कल हनीप्रीत इंसा ने 38 दिनों तक गायब रहने के बाद पुलिस के सामने समर्पण कर दिया था. डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की राजदार हनीप्रीत को अदालत में पेश किया गया था. आत्मसमर्पण के बाद हनीप्रीत को गिरफ्तार करके चंडीमंदिर थाने में रखा गया था. हनीप्रीत से लगातार पूछताछ जारी है. बताया यह भी जा रहा है कि करीब 50 ऐसे अहम सवाल हैं, जिनका जवाब पंचकूला पुलिस हनीप्रीत से लेना चाहती है. पुलिस ने सवालों की पूरी लिस्ट तैयार कर रखी है.

HoneyPreet Under Arrest : सात राज्यों की पुलिस भी नहीं ढूंढ़ पायी, 39वें दिन किया SURRENDER

इस बीच, पंचकूला पुलिस आयुक्त एएस चावला ने बताया कि पूछताछ के दौरान हनीप्रीत ने मंगलवार को कोई बड़ा खुलासा नहीं किया है. हालांकि, उसने यह जरूर बताया कि डेरा समर्थक एक महिला सुखदीप ने ही उसे बठिंडा में छिपा रखा था.

Next Article

Exit mobile version