केरल : आठ घंटे की जटिल सर्जरी के बाद व्यक्ति का यौनांग जोड़ा गया

कोझिकोड : पिछले महीने एक महिला द्वारा एक व्यक्ति का यौनांग कथित तौर पर काटे जाने के बाज यहां के एक अस्पताल में सर्जरी कर उसे सफलतापूर्वक जोड़ दिया गया.एस्टर मालाबार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एमआईएमएस) में आठ घंटे की जटिल सर्जरी के बाद उसके यौनांग को सफलतापूर्वक जोड़ दिया गया. यह जानकारी अस्पताल की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2017 8:07 AM

कोझिकोड : पिछले महीने एक महिला द्वारा एक व्यक्ति का यौनांग कथित तौर पर काटे जाने के बाज यहां के एक अस्पताल में सर्जरी कर उसे सफलतापूर्वक जोड़ दिया गया.एस्टर मालाबार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एमआईएमएस) में आठ घंटे की जटिल सर्जरी के बाद उसके यौनांग को सफलतापूर्वक जोड़ दिया गया. यह जानकारी अस्पताल की तरफ से जारी विज्ञप्ति में दी गयी.मलप्पुरम जिले के कुट्टीपुरम के एक लॉज में व्यक्ति का एक महिला से झगड़ा हो गया था. जिसके बाद महिला ने उसके तीन चौथाई यौनांग को काट दिया. व्यक्ति को 21 सितम्बर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

गौरतलब है कि तीन महीने पहले केरल में इसी तरह की मिलती – जुलती घटना सामने आयी थी. एक महिला ने अपने बलात्कार की कोशिश कर रहे धर्मगुरू का लिंग काट दिया था. बताया जा रहा है कि महिला ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत में कहा है कि श्रीहरि उर्फ़ गणेशानंद तीर्थपदा उनके परिवार के धर्मगुरु थे और वो तब से उसका यौन उत्पीड़न कर रहे थे जब वो 16 साल की थी. महिला ने कहा कि शनिवार की तड़के जब श्रीहरि ने उसका बलात्कार करने की कोशिश की तो महिला ने चाकू से उसका लिंग काट दिया.

Next Article

Exit mobile version