बॉयलर फटने से मरने वालों की संख्या तीन हुई
ठाणे : समीप स्थित मुंब्रा के एक औद्योगिक कबाड गोदाम में बॉयलर फटने से मरने वालों की संख्या दो और व्यक्तियों की मौत के बाद तीन हो गई है. पुलिस ने आज यहां बताया कि घायलों में से एक व्यक्ति की ठाणे के सरकारी अस्पताल में बीती रात ही मौत हो गई थी जबकि दूसरे […]
ठाणे : समीप स्थित मुंब्रा के एक औद्योगिक कबाड गोदाम में बॉयलर फटने से मरने वालों की संख्या दो और व्यक्तियों की मौत के बाद तीन हो गई है. पुलिस ने आज यहां बताया कि घायलों में से एक व्यक्ति की ठाणे के सरकारी अस्पताल में बीती रात ही मौत हो गई थी जबकि दूसरे घायल ने आज सुबह दम तोड दिया. मृतकों की पहचान फूलचंद प्रसाद (35 साल) और नवमन यादव (32 वर्ष) के तौर पर हुई है.
बॉयलर फटने से कल एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि विस्फोट में एक व्यक्ति 100 फीसदी जल गया था जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है. ठाणे नगर निगम के रीजनल डिज्ऑस्टर मैनेजमेंट कंट्रोल (आरडीएमसी) ने बताया कि यह विस्फोट कल दोपहर को मुंब्रा पनवेल रोड पर गोठेगार में एक इकाई में हुआ. गोदाम के मालिक अजमल को गिरफ्तार कर लिया गया है.