नयी दिल्लीः ‘उस मुल्क की सरहद को कोई छू नहीं सकता, जिस मुल्क की सरहद की निगेबान है आंखें…’ वर्ष 1968 में रिलीज हुर्इ आंखे फिल्म का यह टाइटल गीत आज भी लोगों की जुबां पर रह वक्त विराजमान रहता है. आज जब हमारे दो अहम पड़ोसी पाकिस्तान आैर चीन के साथ रिश्तों में खटास आने के बाद मुल्क की सीमाआें पर तनाव बढ़ा हुआ है, तब एेसे में देश की सरहदों पर तैनात सेना के जवानों की हौसला आफजार्इ के लिए सोशल मीडिया पर अभियान चलाया जा रहा है.
इसे भी जानेंः एक मैराथन जिसमें शामिल है पूरा भारत
देश के सबसे बड़े आैद्योगिक घरानों में शुमार अडाणी ग्रुप की आेर से माइक्रो ब्लाॅगिंग साइट ट्विटर पर आगामी 26 नवंबर को अहमदाबाद मैराथन के लिए अभियान चलाया गया है. माइक्रो ब्लाॅगिंग साइट ट्विटर पर अडाणी ग्रुप की आेर से चलाया गया #Run4OurSoldiers अभियान टाॅप ट्रेंड में पहुंच गया है.
https://twitter.com/snowfall217/status/915559470138355712?ref_src=twsrc%5Etfw
देश की सरहदों पर तैनात सेना के जवानों की हौसला आफजार्इ के लिए चलाये गये #Run4OurSoldiers अभियान में ट्विटर पर बीते 24 घंटों के दौरान 1208 ट्विट्स कर दिये गये हैं. ग्रुप की आेर से जब से #Run4OurSoldiers अभियान चलाया गया है, तब से लेकर अब तक करीब 16.5 हजार लोगों ने ट्विट्स किये हैं.
अहमदाबाद मैराथान के लिए अडाणी ग्रुप की आेर से चलाये गये इस अभियान के लिए कंपनी के ट्विटर एकाउंट पर करीब 24.2 हजार फाॅलोअर्स ने फाॅलो करना शुरू कर दिया है. #Run4OurSoldiers अभियान को सफल बनाने के लिए इसके फाॅलोअर्स की आेर से टेक्स्ट, वीडियो आैर फोटो ट्विट आैर रीट्विट किये जा रहे हैं.