रिजर्व बैंक शीघ्र ही 2014 वाले 500 और 100 के नोट जारी करेगा

मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक शीघ्र ही नये नोट जारी करेगा जिनका मुद्रण वर्ष 2014 होगा.केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा है कि ये नोट 500 व 100 रुपये मूल्य के होंगे. नये नोट महात्मा गांधी श्रृंखला में होंगे जबकि इनका मुद्रण वर्ष 2014 होगा. इन नोटों पर गवर्नर रघुराम राजन के हस्ताक्षर होंगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2014 12:01 PM

मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक शीघ्र ही नये नोट जारी करेगा जिनका मुद्रण वर्ष 2014 होगा.केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा है कि ये नोट 500 व 100 रुपये मूल्य के होंगे. नये नोट महात्मा गांधी श्रृंखला में होंगे जबकि इनका मुद्रण वर्ष 2014 होगा. इन नोटों पर गवर्नर रघुराम राजन के हस्ताक्षर होंगे. केंद्रीय बैंक ने बैंक नोटों की महात्मा गांधी श्रृंखला 1996 में शुरु की थी.

Next Article

Exit mobile version