महाराष्ट्र : दूसरे चरण की 19 सीटों के लिए 358 प्रत्याशी मैदान में
मुंबई : महाराष्ट्र में 17 अप्रैल को होने वाले दूसरे चरण के मतदान में लगभग 3.25 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करके कई दिग्गज नेताओं की किस्मत का फैसला करेंगे. महाराष्ट्र की 19 लोकसभा सीटों के लिए 358 प्रत्याशी पूरे दमखम के साथ मैदान में डटे हुए हैं. दूसरे चरण में केंद्रीय गृहमंत्री सुशील […]
मुंबई : महाराष्ट्र में 17 अप्रैल को होने वाले दूसरे चरण के मतदान में लगभग 3.25 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करके कई दिग्गज नेताओं की किस्मत का फैसला करेंगे. महाराष्ट्र की 19 लोकसभा सीटों के लिए 358 प्रत्याशी पूरे दमखम के साथ मैदान में डटे हुए हैं.
दूसरे चरण में केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चाह्वाण और वरिष्ठ भाजपा नेता गोपीनाथ मुंडे की किस्मत का फैसला होना है. कुल 358 प्रत्याशियों में 24 महिलाएं और 201 निर्दलीय हैं. वोट डालने वाले कुल 3,24,27,558 मतदाताओं में 1,69,54,391 पुरुष और 1,53,77,605 महिलायें हैं. इस चरण में मराठवाडा क्षेत्र की हिंगोली, नांदेड, बीड, परभनी, उस्मानाबाद और लातूर, पश्चिमी महाराष्ट्र की पुणे, बारामती, शिरुर, मवल, सोलापुर, मधा, सांगली, सतारा, कोल्हापुर और हथ्कनंगल, उत्तरी महाराष्ट्र में शिरडी और अहमदनगर और कोंकण की रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग सीट पर चुनाव होने हैं.
नई पीढी के निलेश राणे (रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग) और सुप्रिया सुले (बारामती) को अपनी दूसरी पारी की उम्मीद है तो वहीं मौजूदा विधायक और भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष राजीव सत्व (हिंगोली) अपनी पहली चुनावी पारी के लिए मैदान में हैं. राज्य युवा कांग्रेस के प्रमुख और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पतंगराव कदम के बेटे विश्वजीत कदम भी अपना पहला चुनाव पुणे से लड रहे हैं.
महाराष्ट्र की इन 19 सीटों में से 11 ऐसी हैं जिन पर 16 प्रत्याशी मैदान में हैं. वहीं बीड से सबसे ज्यादा 39 और बारामती से सबसे कम 9 प्रत्याशी चुनाव लड रहे हैं. मतदाताओं के हिसाब से सबसे ज्यादा मवल में कुल 19,46,127 मतदाता और सबसे कम रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग में कुल 13,63,957 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे.