हम चीन का मुकाबला व दो मोर्चों पर युद्ध का सामना करने को तैयार : वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ
नयी दिल्ली: वायुसेना प्रमुख बीएस धनोवा ने आज कहा कि भारतीय वायु सेना चीन का मुकाबला करने में सक्षम है और दो मोर्चों पर युद्ध की स्थिति का सामना करने केलिए तैयार है. वायुसेना दिवस की पूर्व संध्या पर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए एयर चीफ मार्शल ने कहा कि उनका बल पूर्ण […]
नयी दिल्ली: वायुसेना प्रमुख बीएस धनोवा ने आज कहा कि भारतीय वायु सेना चीन का मुकाबला करने में सक्षम है और दो मोर्चों पर युद्ध की स्थिति का सामना करने केलिए तैयार है. वायुसेना दिवस की पूर्व संध्या पर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए एयर चीफ मार्शल ने कहा कि उनका बल पूर्ण विस्तार वाले अभियान के लिए तैयार है हालांकि उन्होंने साफ किया कि वायुसेना को शामिल करते हुए सर्जिकल स्ट्राइक पर कोई भी फैसला सरकार को लेना है. उन्होंने कहा, हम किसी भी चुनौती का मुकाबला करने केलिए तैयार हैं. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वायुसेना दो मोर्चों पर युद्ध की चुनौती के लिए तैयार है. सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने पिछले महीने कहा था कि देश को दो मोर्चों पर युद्ध केलिए तैयार रहना चाहिए. उन्होंने जोर देकर कहा कि चीन ने अपनी ताकत का प्रदर्शन शुरू कर दिया है जबकि पाकिस्तान की तरफ से भी शांति की कोई गुंजाइश नहीं है जिसका सैन्य और राजनीतिक नेतृत्व भारत में एक विरोधी को देखता है. वायु सेना प्रमुख ने यह भी कहा कि वायुसेना 2032 तक अपनी 42 फाइटर स्क्वाड्रन की क्षमता हासिल कर लेगी.
वायुसेना प्रमुख ने कहा कि हमारे पास सीमापार परमाणु हथियार का पता लगाने और उन्हें ध्वस्त करने की पूरी क्षमता है. उन्होंने कहा कि आश्वयकता पड़ने पर हम शार्ट नोटिस पर युद्ध लड़ने को तैयार हैं.
#WATCH: IAF Chief BS Dhanoa addresses at IAF's annual press conference in Delhi. https://t.co/CNXMhLc90q
— ANI (@ANI) October 5, 2017
उन्होंने कहा कि शांति के समय होने वाले नुकसान हमारे लिए चिंता का कारण है. उन्होंने कहा कि हम इन प्रयासों पर एकाग्रचित हैं कि दुर्घटनाएं कम हो और हम अपनी संपदा को सुरक्षित रख सकें. उन्होंने कहा कि हम अगले कुछ सालों में राफेल लड़ाकू विमान हासिल कर लेंगे.
वायुसेना प्रमुख ने कहा कि हमें अभी एयर डिफेंस नेटवर्क को और मजबूत करना है. उन्होंने रोबोट सिस्टम का प्रयोग किये जाने की भी बात कही.