15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हनीप्रीत की गिरफ्तारी पर बोले मुख्यमंत्री खट्टर, पंजाब पुलिस की भूमिका संदिग्ध, ”दाल में कुछ काला”

पंचकूला ( हरियाणा) : डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की कथित बेटी हनीप्रीत इस समय 6 दिनों की पुलिस हिरासत में हैं. जहां उसके साथ पुलिस पूछताछ कर रही है. इधर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हनीप्रीत की गिरफ्तारी पर पंजाब पुलिस की भूमिका को संदिग्ध बताया है. खट्टर के आरोप […]

पंचकूला ( हरियाणा) : डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की कथित बेटी हनीप्रीत इस समय 6 दिनों की पुलिस हिरासत में हैं. जहां उसके साथ पुलिस पूछताछ कर रही है. इधर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हनीप्रीत की गिरफ्तारी पर पंजाब पुलिस की भूमिका को संदिग्ध बताया है. खट्टर के आरोप के बाद दोनों राज्यों में सियासत जंग शुरू हो गयी है. क्योंकि पंजाब में कांग्रेस की सरकार है.

उन्होंने पंजाब पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हनीप्रीत के गायब होने में पंजाब पुलिस की भूमिका रही है. पंजाब पुलिस को मालूम था कि हनीप्रीत कहां छूपी थी. लेकिन इसके बाद भी पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं किया. मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा, हनीप्रीत से पुलिस पूछताछ कर रही है. पूछताछ में ही साफ हो जाएगा कि उसके गायब होने में पंजाब पुलिस की क्या भूमिका रही है.

इधर हनीप्रीत से हरियाणा पुलिस लगतार पूछताछ कर रही है. आज हरियाणा पुलिस पूछताछ के लिए हनीप्रीत को पंजाब के संगरूर ले गई थी. हालांकि वहां पहुंच कर हनीप्रीत ने कहा कि मुझे याद नहीं कि वो कभी इस जगह पर कभी आयी थी.
गौरतलब हो कि पंचकूला की एक अदालत ने बुधवार को हनीप्रीत इंसां को डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को बलात्कार के मामले में दोषी ठहराये जाने के बाद हुई हिंसा के सिलसिले में छह दिन की पुलिस हिरासत में भेजा. उस हिंसा में 41 लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हुए थे.
प्रियंका तनेजा (36) उर्फ हनीप्रीत खुद को डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की दत्तक पुत्री बताती है. हनीप्रीत को मंगलवार को पंजाब में जिरकपुर-पटियाला मार्ग से गिरफ्तार किया गया था. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रोहित वत्स की अदालत में एक घंटे से अधिक समय तक चली सुनवाई के बाद हनीप्रीत के वकील एस के गर्ग नरवाना ने संवाददाताओं को बताया, उन्होंने (हरियाणा पुलिस ने) 14 दिन की रिमांड मांगी और दलीलों के बाद अदालत ने हनीप्रीत को छह दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया. हनीप्रीत को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पंचकूला अदालत के समक्ष पेश किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें