हनीप्रीत की गिरफ्तारी पर बोले मुख्यमंत्री खट्टर, पंजाब पुलिस की भूमिका संदिग्ध, ”दाल में कुछ काला”
पंचकूला ( हरियाणा) : डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की कथित बेटी हनीप्रीत इस समय 6 दिनों की पुलिस हिरासत में हैं. जहां उसके साथ पुलिस पूछताछ कर रही है. इधर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हनीप्रीत की गिरफ्तारी पर पंजाब पुलिस की भूमिका को संदिग्ध बताया है. खट्टर के आरोप […]
पंचकूला ( हरियाणा) : डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की कथित बेटी हनीप्रीत इस समय 6 दिनों की पुलिस हिरासत में हैं. जहां उसके साथ पुलिस पूछताछ कर रही है. इधर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हनीप्रीत की गिरफ्तारी पर पंजाब पुलिस की भूमिका को संदिग्ध बताया है. खट्टर के आरोप के बाद दोनों राज्यों में सियासत जंग शुरू हो गयी है. क्योंकि पंजाब में कांग्रेस की सरकार है.
उन्होंने पंजाब पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हनीप्रीत के गायब होने में पंजाब पुलिस की भूमिका रही है. पंजाब पुलिस को मालूम था कि हनीप्रीत कहां छूपी थी. लेकिन इसके बाद भी पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं किया. मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा, हनीप्रीत से पुलिस पूछताछ कर रही है. पूछताछ में ही साफ हो जाएगा कि उसके गायब होने में पंजाब पुलिस की क्या भूमिका रही है.