रेलवे टेंडर घोटाला : लालू यादव से सीबीआई ने की 7 घंटे तक पूछताछ

नयी दिल्ली : राजद नेता एवं पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव आईआरसीटीसी के दो होटलों की देखरेख का जिम्मा एक निजी कंपनी को सौंपे जाने में कथित भ्रष्टाचार के मामले में पूछताछ के लिए गुरुवार को यहां सीबीआई मुख्यालय पहुंचे. पूर्वाह्न 11 बजे पहुंचे लालू के साथ उनकी बेटी मीसा भी थीं, लेकिन उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2017 9:54 PM
नयी दिल्ली : राजद नेता एवं पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव आईआरसीटीसी के दो होटलों की देखरेख का जिम्मा एक निजी कंपनी को सौंपे जाने में कथित भ्रष्टाचार के मामले में पूछताछ के लिए गुरुवार को यहां सीबीआई मुख्यालय पहुंचे.
पूर्वाह्न 11 बजे पहुंचे लालू के साथ उनकी बेटी मीसा भी थीं, लेकिन उन्होंने मीडिया से बात नहीं की. सीबीआई के सूत्रों ने बताया कि लालू को जांच अधिकारी के पास ले जाया गया, जबकि मीसा से लॉबी में इंतजार करने को कहा गया. उस दौरान लालू से सीबीआई ने लगभग 7 घंटे तक पूछताछ की. लालू के बेटे एवं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को सीबीआई के समक्ष शुक्रवार को पेश होना है.
सीबीआई ने कथित भ्रष्टाचार के मामले में दोनों से पांच और छह अक्तूबर को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा था. ये तारीख तब दी गई थीं जब दोनों नेताओं ने जांच एजेंसी की ओर से पहले दी गयी तारीखों-चार और पांच अक्तूबर को पेश होने में असमर्थता जतायी थी.
आरोप है कि लालू ने 2006 में रेल मंत्री रहते हुए रेलवे के दो होटलों- बीएनआर रांची और बीएनआर पुरी की देखरेख का जिम्मा एक निजी फर्म सुजाता होटल को सौंपा और बदले में एक बेनामी कंपनी के जरिए तीन एकड़ की महंगी जमीन के रुप में रिश्वत ली. सुजाता होटल का स्वामित्व विनय और विजय कोचर के पास है.

Next Article

Exit mobile version