19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Honeypreet की गिरफ्तारी को लेकर पंजाब-हरियाणा सरकार आमने-सामने, हरियाणा के सीएम खट्टर ने लगाये पंजाब पुलिस पर आरोप

चंडीगढ़ः हनीप्रीत इंसां की गिरफ्तारी को लेकर हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्रियों के बीच आज आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया. इस गिरफ्तारी को लेकर दोनों राज्यों की सरकारें, मुख्यमंत्री आैर सरकारी तंत्र आमने-सामने हैं. वहीं, इसके विपरीत हनीप्रीत डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख की गोद ली हुई बेटी होने का दावा करती है. हरियाणा के मुख्यमंत्री […]

चंडीगढ़ः हनीप्रीत इंसां की गिरफ्तारी को लेकर हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्रियों के बीच आज आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया. इस गिरफ्तारी को लेकर दोनों राज्यों की सरकारें, मुख्यमंत्री आैर सरकारी तंत्र आमने-सामने हैं. वहीं, इसके विपरीत हनीप्रीत डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख की गोद ली हुई बेटी होने का दावा करती है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पंजाब पुलिस पर आरोप लगाये कि तीन अक्टूबर को उसकी गिरफ्तारी से पहले उसने सूचना साझा नहीं की, जबकि पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने आरोप लगाये कि आरोप हरियाणा की स्थिति से ध्यान भटकाने का प्रयास है.

इसे भी पढ़ेंः HoneyPreet Under Arrest : सात राज्यों की पुलिस भी नहीं ढूंढ़ पायी, 39वें दिन किया SURRENDER

खट्टर ने कहा कि पंजाब पुलिस को हरियाणा पुलिस को हनीप्रीत के ठिकाने के बारे में बताना चाहिए था. कुछ गड़बड़ है. वह हनीप्रीत की गिरफ्तारी से पहले कुछ मीडिया चैनलों के समक्ष उसके पेश होने के बारे में सवालों का जवाब दे रहे थे. खट्टर ने दावा किया कि गिरफ्तारी में पंजाब पुलिस के कारण देर हुर्इ है. पंजाब पुलिस ने उसका कितना सहयोग किया और यह कितना उनकी जानकारी में था. अगर उन्हें जानकारी थी, तो उन्हें हरियाणा पुलिस को सूचना देनी चाहिए थी और उसे सौंपना चाहिए था. उन्होंने कहा कि हनीप्रीत से पूछताछ के बाद कई चीजें बाहर आयेंगी.

इस बीच, अमरिंदर सिंह ने खट्टर पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें डेरा सच्चा सौदा मामले में अपनी सरकार की विफलता छुपाने के लिए इस तरह के आरोप नहीं लगाने चाहिए. उन्होंने आरोप लगाये कि पंचकूला हिंसा के लिए पंजाब सरकार को विफलापूर्वक जिम्मेदार ठहराने के बाद खट्टर एक बार फिर लोगों का ध्यान हरियाणा में कानून-व्यवस्था की खराब होती स्थिति से हटाना चाहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें