चुनाव खर्च में जेटली के मकान की कीमत जोडने के लिए चुनाव आयोग से अनुरोध करेगी कांग्रेस
अमृतसर: अमृतसर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अरुण जेटली द्वारा यहां एक करोड रुपये में मकान खरीदे जाने को कांग्रेस चुनाव आयोग के संज्ञान में लाएगी ताकि यह उनके चुनाव खर्च में जुड सके क्योंकि सिर्फ राजनीतिक उद्देश्य को लेकर यह खरीदा गया है. अमृतसर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बताया, […]
अमृतसर: अमृतसर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अरुण जेटली द्वारा यहां एक करोड रुपये में मकान खरीदे जाने को कांग्रेस चुनाव आयोग के संज्ञान में लाएगी ताकि यह उनके चुनाव खर्च में जुड सके क्योंकि सिर्फ राजनीतिक उद्देश्य को लेकर यह खरीदा गया है.
अमृतसर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बताया, ‘‘यह मकान जेटली ने यहां लोगों को यह समझाने बुझाने के लिए लिया है कि उन्हें एक स्थानीय निवासी माना जाए जिसका मतलब है कि उन्होंने चुनाव जीतने के उद्देश्य से ऐसा किया, जो इसे चुनाव खर्च का स्पष्ट मामला बनाता है.’’ पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री ने बताया कि यहां तक कि जेटली ने खुद स्वीकार किया है कि उन्होंने यह मकान खरीदा है क्योंकि उन्हें बाहरी माना जा रहा था.
जेटली के कदम की आलोचना करते हुए कैप्टन अमरिंदर ने यहां कहा, ‘‘एक आलीशान मकान खरीदने से आप चुनाव नहीं जीतेंगे, सिर्फ लोगों का दिल जीतकर ऐसा हो सकता है. बाहरी होने के ठप्पे से मुकाबले के लिए यह बहुत कम और बहुत देर से उठाया गया कदम है.’’ अमरिंदर ने आज यहां जालियांवाला बाग का दौरा किया.उन्होंने कहा कि भाजपा उम्मीदवार द्वारा यह महज एक राजनीतिक छलावा है.