बोले रजनीकांत,मोदी एक मजबूत नेता और सक्षम प्रशासक
चेन्नई : सुपरस्टार रजनीकांत ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को मजबूत नेता और सक्षम प्रशासक बताया. गुजरात के मुख्यमंत्री ने रजनीकांत से उनके आवास पर मुलाकात की जिसे अभिनेता ने शिष्टाचार के नाते मुलाकात बताया. रजनीकांत ने प्रधानमंत्री बनने की मोदी की महत्वाकांक्षा के स्पष्ट संदर्भ में कहा, हर कोई जानता […]
चेन्नई : सुपरस्टार रजनीकांत ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को मजबूत नेता और सक्षम प्रशासक बताया. गुजरात के मुख्यमंत्री ने रजनीकांत से उनके आवास पर मुलाकात की जिसे अभिनेता ने शिष्टाचार के नाते मुलाकात बताया.
रजनीकांत ने प्रधानमंत्री बनने की मोदी की महत्वाकांक्षा के स्पष्ट संदर्भ में कहा, हर कोई जानता है कि वह (मोदी) मजबूत नेता और सक्षम प्रशासक हैं. वह मेरे शुभेच्छु हैं और मैं भी उनका शुभचिंतक हूं. हमेशा ईश्वर उनके साथ रहें. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि जब भी वह सोचें, जो भी वह सोचें वो हो. मीडिया की मौजूदगी में अभिनेता ने मोदी से हाथ मिलाया और उन्हें गले लगाया. उन्होंने कहा, मैं खुश हूं कि वह यहां हैं. इस दौरान रजनीकांत के आवास के बाहर भारी संख्या में उनके प्रशंसक जुट गए थे.
राजनीति से अच्छी खासी दूरी रखने वाले रजनीकांत ने राज्य के लोगों और उनके प्रशंसकों को संदेश देने के प्रयास के तहत प्रेस से बातचीत में कहा, यह राजनैतिक बैठक नहीं है. इस दौरान मोदी भी उनके बगल में खडे थे.
भगवा पार्टी को वह समर्थन देंगे या नहीं इस संबंध में अटकलों को विराम देते हुए रजनीकांत ने कहा, मोदीजी ने तब मुझसे मुलाकात की थी जब मैं अस्पताल में भर्ती था. मैंने उन्हें न्यौता दिया था कि वे जब कभी भी चेन्नई आएं तो मेरे साथ चाय पीएं. इसलिए वह अब आए हैं.
रजनीकांत की ओर से दी गई शुभकामनाओं का जवाब देते हुए भगवा रंग की शर्ट और धोती पहने मोदी ने कहा, मैंने उन्हें तमिल नव वर्ष की पूर्व संध्या पर शुभकामना व्यक्त की. वह अच्छे मित्र हैं. मोदी यहां हवाई अड्डा पर पहुंचने के बाद सीधा रजनीकांत के आवास के लिए रवाना हुए और अभिनेता के साथ तकरीबन 30 मिनट वक्त बिताया. उन्होंने एक-दूसरे से मुलाकात पर प्रसन्नता जाहिर की.
भाजपा पहली बार तमिलनाडु में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का हरसंभव प्रयास कर रही है. वह चुनाव में अपनी संभावनाओं को चमकाने के लिए रजनीकांत का समर्थन पाने की कोशिश कर रही है. रजनीकांत राजनैतिक संगठनों द्वारा लुभाए जाने के बावजूद सभी राजनैतिक दलों से दूरी बनाए हुए हैं.
मोदी 16 मई 2011 को अन्नाद्रमुक प्रमुख जे जयललिता के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के दौरान शपथग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए चेन्नई आए थे. उसी दौरान मोदी ने एक निजी अस्पताल में जाकर रजनीकांत से मुलाकात की थी और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की थी. रजनीकांत का तब श्वास संबंधी बीमारी का इलाज चल रहा था. उसी मुलाकात के दौरान रजनीकांत ने मोदी को अपने आवास पर बुलाया था.