अंग्रेजी अखबार का खुलासा, गौरी लंकेश हत्याकांड मामले में सनातन संस्था पर संदेह
नयी दिल्ली :पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या को लेकर अंग्रेजी अखबार ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ ने बड़ा खुलासा किया है. अखबार के मुताबिक गौरी लंकेश हत्याकांड मामले में दक्षिणपंथी संगठन सनातन संस्था का नाम सामने आया है. रिपोर्ट के अनुसार एसआईटी की जांच में इस संगठन के पांच सदस्यों के गौरी की हत्या में शामिल होने […]
नयी दिल्ली :पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या को लेकर अंग्रेजी अखबार ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ ने बड़ा खुलासा किया है. अखबार के मुताबिक गौरी लंकेश हत्याकांड मामले में दक्षिणपंथी संगठन सनातन संस्था का नाम सामने आया है. रिपोर्ट के अनुसार एसआईटी की जांच में इस संगठन के पांच सदस्यों के गौरी की हत्या में शामिल होने का संदेह जताया गया है.इनमें चार के खिलाफ इंटरपोल ने साल 2009 के मडगांव ब्लास्ट मामले में रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया हुआ है. पांच सितबंर, 2017 को गौरी लंकेश की हत्या उनके बेंगलुरू स्थित निजी आवास के बाहर कर दी गयी थी. इससे पहले सामाजिक कार्यकर्ता गोविंद पंसारे की हत्या के मामले में भी गोवा स्थित इस संगठन का नाम उछला था.
गौरतलब है कि गौरी लंकेश हत्याकांड में एसआईटी ने सनातन संस्था के लोगों से भी पूछताछ की थी. इस हत्याकांड की जांच कर रहे एक अधिकारी ने बताया था कि शुरूआती जांच में कुछ ऐसी बातें सामने आईं हैं, जिनसे पता चलता है कि इन हत्याओं में एक ही संगठन का हाथ हो सकता है.
पिस्टल भी थे समान
कुछ दिनों पहले द इंडियन एक्सप्रेस की खबर में बताया गया था कि पत्रकार गौरी लंकेश को .65 mm पिस्टल से गोली मारी गई थी. वहीं कलबुर्गी को भी 7.65 mm पिस्टल से गोली मारी गई. यह बात जानकर हैरानी होगी कि 16 फरवरी, 2015 में महाराष्ट्र के कोल्हापुर में वामपंथी चिंतक गोविंद पनसारे (81) को मारने में भी 7.65 mm पिस्टल का इस्तेमाल किया गया था.