बीमार पति से मिलने के लिए पांच दिन की पेरोल पर जेल से बाहर निकलीं एआर्इडीएमके नेता शशिकला

बेंगलुरुः जेल की सजा काट रही एआईएडीएमके नेता वीके शशिकला को पांच दिन की पेरोल पर रिहा किया गया है. शशिकला अपने बीमार पति से मिलने के लिए पांच दिन की पेरोल पर जेल से बाहर आयी हैं. हालांकि, उन्होंने पेरोल पर 15 दिन के लिए रिहा करने की मांग की थी. पेरोल मिलने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2017 1:57 PM

बेंगलुरुः जेल की सजा काट रही एआईएडीएमके नेता वीके शशिकला को पांच दिन की पेरोल पर रिहा किया गया है. शशिकला अपने बीमार पति से मिलने के लिए पांच दिन की पेरोल पर जेल से बाहर आयी हैं. हालांकि, उन्होंने पेरोल पर 15 दिन के लिए रिहा करने की मांग की थी. पेरोल मिलने के बाद वह अपने बीमार पति से मिलने के लिए बेंगलुरु से चेन्नई के लिए रवाना हो सकती हैं.

इसे भी पढ़ेंः शशिकला का राजनैतिक भविष्य शुरू होने से पहले ही खत्म, पढ़ें कब क्या हुआ

शशिकला ने इससे पहले भी परोल के लिए आवेदन किया था, लेकिन बेंगलुरु जेल प्रशासन ने उनकी अर्जी को नामंजूर कर दिया था. इस बार शशिकला इमरजेंसी परोल पर रिहा किया गया है. इमरजेंसी आवेदन के साथ उन्होंने अपने पति का मेडिकल सर्टिफिकेट समेत अन्य जरूरी दस्तावेज भी जमा कराये थे.

बताया जा रहा है कि बेंगलुरु जेल प्रशासन को चेन्नई कमिश्नर की तरफ से शुक्रवार को एक मेल मिला था. इस मेल में शशिकला के पति एम नटराजन की तबीयत खराब होने की पुष्टि की गयी थी. शशिकला के वकील ने बताया कि चेन्नई पुलिस आयुक्त ने कुछ शर्तों के साथ शशिकला को परोल पर रिहा करने के लिए इजाजत दे दी.

वीके शशिकला के पति एम नटराजन का गुर्दा और यकृत प्रतिरोपित करने के लिए सर्जरी की गयी है. उनका पिछले कुछ दिनों से काॅरपोरेट अस्पताल में इलाज चल रहा है. शशिकला आय से अधिक संपत्ति के मामले में दोषी हैं और इस साल फरवरी से जेल में बंद हैं.

आय से अधिक संपत्ति के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत द्वारा उनको दी गयी चार साल की कैद की सजा को बरकरार रखा था. इसके बाद शशिकला ने फरवरी में स्थानीय अदालत के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था. इस दौरान उन पर जेल के अंदर वीवीआर्इपी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए दो करोड़ रुपये खर्च करने का भी आरोप लग चुका है.

Next Article

Exit mobile version