मुंबई : इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया के अध्यक्ष की 20 वर्षीय बेटी पल्लवी विकमसे की लाश मुंबई के परेल और करी रेलवे स्टेशन के बीच पटरी पर पड़ी मिली है. पल्लवी लॉ इंटर्न थी और एक कंपनी में इंटर्नशिप कर रही थी.
पल्लवी का शव बुधवार की रात को रेलवे ट्रैक पर मिला था. उसकी मौत क्यों और कैसे हुई यह अबतक ज्ञात नहीं हो पाया है. चार अक्तूबर की शाम को वह कंपनी से वापस लौटने के दौरान गायब हो गयी, जिसके बाद उसके परिजनों ने पुलिस को इस संबंध में सूचना दी थी.
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से पूछा, मौत की सजा के लिए फांसी के अलावा और भी है कोई विकल्प
पल्लवी के माता-पिता ने बताया कि उसका फोन स्वीच अॅाफ होने से पहले एक मैसेज आया था, जिसमें लिखा था इसके लिए कोई जिम्मेदार नहीं है. पुलिस ने बताया कि शाम 8.30 बजे स्टेशन मास्टर की तरफ से उन्हें यह फोन आया कि ट्रैक पर किसी की लाश पड़ी है. लाश को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया था.
पल्लवी की मौत का रहस्य अभी तक खुल नहीं पाया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह जांच का विषय है कि क्या वह ट्रेन से गलती से गिर गयी या किसी ने उसे ट्रेन से धक्का दिया है. पुलिस ने यह भी बताया कि प्रत्यक्षदर्शी को ढूंढ लिया गया है और उसका बयान आज दर्ज कराया जा सकता है.