राहुल ने मोदी पर साधा निशाना, कहा-डोकलाम में चीन के सड़क निर्माण पर देश को जानकारी दें
नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उनसे पूछा कि अगर वह अपनी पीठ थपथपा चुके हों, तो चीन द्वारा डोकलाम इलाके में सड़क निर्माण की खबरों के बारे में देश को जानकारी दें. कांग्रेस प्रवक्ता कपिल सिब्बल ने मोदी से इस मुद्दे से निपटने […]
नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उनसे पूछा कि अगर वह अपनी पीठ थपथपा चुके हों, तो चीन द्वारा डोकलाम इलाके में सड़क निर्माण की खबरों के बारे में देश को जानकारी दें. कांग्रेस प्रवक्ता कपिल सिब्बल ने मोदी से इस मुद्दे से निपटने के लिए उनकी नीति स्पष्ट करने को कहा और सवाल किया कि क्या वह चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग को फिर से साबरमती बुलाना चाहते हैं.
सूत्रों ने गुरुवार को कहा था कि चीन ने भारत के साथ गतिरोधवाले डोकलाम इलाके में अपने सैनिकों की अच्छी खासी तैनाती कर रखी है और विवादित इलाके से महज 12 किलोमीटर दूर उसने अपनी सड़कों को चौड़ करने का काम शुरू कर दिया है. इस खबर के एक दिन बाद कांग्रेस ने यह टिप्पणी की है. राहुल गांधी ने 500 सैनिकों की निगरानी में, चीन ने डोकलाम में सड़क चौड़ी की शीर्षकवाली खबर को टैग करते हुए ट्वीट किया, मोदीजी, एक बार जब आप अपनी पीठ थपथपा चुके हों, तो कृपया इस बारे में जानकारी देंगे?
एआइसीसी संवाददाता सम्मेलन में सिब्बल ने कहा, आपकी (मोदी की) बैठक अच्छी रही, लेकिन इसका नतीजा क्या रहा और इस बारे में क्या हो रहा है. कृपया देश को बताइये कि सीमा पर विशेष कर डोकलाम क्षेत्र में क्या हो रहा है. भारत और चीन के सैनिकों के बीच डोकलाम इलाके में सड़क निर्माण गतिविधियों को लेकर 16 जून को शुरू हुआ गतिरोध 73 दिनों तक चला था. दोनों देशों के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच बातचीत के बाद तनाव कम हो सका था.
डोकलाम में गतिरोध की जगह पर कोई नया घटनाक्रम नहीं : विदेश मंत्रालय
इस बीच, विदेश मंत्रालय ने कहा कि बीते 28 अगस्त को दोनों पक्षों की ओर से टकराववाले क्षेत्र से सेना हटाये जाने के बाद डोकलाम में भारत-चीन के बीच सैन्य गतिरोध की जगह और इसके आसपास के इलाकों में कोई नया घटनाक्रम नहीं हुआ है. मंत्रालय ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, इस इलाके में यथास्थिति बनी हुई है. इसके विपरीत कुछ भी कहना गलत है. विदेश मंत्रालय डोकलाम में प्रेस में आयी हालिया खबरों पर प्रतिक्रिया जाहिर कर रहा था. खबरों में कहा गया कि डोकलाम में भारत के साथ गतिरोध की जगह के पास चीन ने अच्छी-खासी संख्या में अपने सैनिकों को तैनात कर रखा है और एक मौजूदा सड़क को चौड़ा करने का काम भी शुरू कर दिया है. यह सड़क टकराववाले इलाके से करीब 12 किलोमीटर की दूरी पर है. डोकलाम पर भूटान और चीन के बीच विवाद है. बीते 28 अगस्त को खत्म हुए गतिरोध के जारी रहने की पूरी अवधि में भूटान और भारत एक-दूसरे के संपर्क में थे.