तीन साल पहले मशहूर गायक ने मारा था थप्पड़, अब हुई 6 महीने की सजा

असमः मशहूर गायकजुबीन गर्गको छह महीने की जेल हो गयी. एक बच्चे को थप्पड़ मारने के आरोप में उन्हें सजा हुई. घटना तीन साल पुरानी है उन पर आरोप है. इतने सालों के बाद इस पर फैसला आया है. जिस बच्चे पर उन्होंने हाथ उठाया था उनके पिता वरिष्ठ वकील हैं. इस मामले को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2017 10:58 AM

असमः मशहूर गायकजुबीन गर्गको छह महीने की जेल हो गयी. एक बच्चे को थप्पड़ मारने के आरोप में उन्हें सजा हुई. घटना तीन साल पुरानी है उन पर आरोप है. इतने सालों के बाद इस पर फैसला आया है.

जिस बच्चे पर उन्होंने हाथ उठाया था उनके पिता वरिष्ठ वकील हैं. इस मामले को लेकर वही कोर्ट लेकर गये थे. उन्होंने मामले की एफआईआर दर्ज करायी. जुबीन को 6 महीने की जेल और 5 हजार रुपये का जुर्माने की सजा सुनायी है. कोर्ट ने उन्हें 323 और 506 की धारा के तहत सजा सुनायी है. इस मामले में अबतक जुबीन गर्ग का पक्ष नहीं आया है सूत्रों की मानें तो वह इस मामले को लेकर ऊंची अदालत में जायेंगे

Next Article

Exit mobile version