13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नयी दिल्ली से चैनल वन के दो प्रबंध निदेशकों को देहरादून पुलिस ने किया गिरफ्तार

नयी दिल्ली / उत्तराखंड :नयीदिल्ली सेएकचैनल के दो बड़े अधिकारियों केगिरफ्तारीसे संबंधित सनसनीखेज खबर मिल रही है.देहरादून पुलिस ने चैनल वन केप्रबंधनिदेशक मोहम्मद आरिफ और अवनि सिन्हा कोनयीदिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक वर्ष 2013 में गृह विभाग में अपर सचिव जेपी जोशी की सेक्स सीडी बनाए जाने का मामला आया था. […]

नयी दिल्ली / उत्तराखंड :नयीदिल्ली सेएकचैनल के दो बड़े अधिकारियों केगिरफ्तारीसे संबंधित सनसनीखेज खबर मिल रही है.देहरादून पुलिस ने चैनल वन केप्रबंधनिदेशक मोहम्मद आरिफ और अवनि सिन्हा कोनयीदिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक वर्ष 2013 में गृह विभाग में अपर सचिव जेपी जोशी की सेक्स सीडी बनाए जाने का मामला आया था. जोशी ने खुद को सेक्स सीडी के जरिए ब्लैकमेल किए जाने और पैसे न देने पर सेक्स सीडी का प्रसारण चैनल वन नामक न्यूज चैनल पर करकेकीधमकी का मामला पुलिसमें दर्ज कराया था. साथ ही जेपी जोशी ने पुलिस के पास बकायदा मानहानि किये जाने समेत कई धाराओं में पुलिस में मामला दर्ज कराया था. मामले में पुलिस चैनल के दोनों प्रबंधन निदेशकों की काफी दिनों से तलाश कर रही थी.

मामला सामने आने के बाद से चैनल के दोनों अधिकारी काफी दिनों तक पुलिस से बचते रहे. अश्लील वीडियो बनाकर उसे टीवी पर प्रसारित करने का यह मामला उन दिनों सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा में था और चैनल वन पर इसे लेकर गंभीर आरोप लगाये गये थे. आखिरकार, अंत में देहरादून पुलिस ने दोनों आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. चैनल वन के मालिक चेयरमैन जहीर अहमद के बेटे मोहम्मद आरिफ चैनल में प्रबंध निदेशक हैं. देहरादून पुलिस ने दोनों लोगों पर इनाम भी घोषित कर रखा था. इस सीडी प्रकरण में पहले से ही कई लोग पुलिस की गिरफ्त में हैं. एक मीडिया साइट्स द्वारा दी गयी जानकारी की मानें पुलिस ने इस संबंध में एक प्रेस रिलीज भी जारी किया है.

यह भी पढ़ें-
RJD की महिला विधायक को फोन पर गोली मारने की धमकी, मामला दर्ज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें