17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल ने हिमाचल में की चुनावी अभियान की शुरुआत, कहा-वीरभद्र होंगे मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार

मंडी : हिमाचल प्रदेश में होनेवाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का अभियान शुरू करते हुए पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को घोषणा की कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे. यहां पड्डाल मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने बेरोजगारी, नोटबंदी और जल्दबाजी में वस्तु एवं […]

मंडी : हिमाचल प्रदेश में होनेवाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का अभियान शुरू करते हुए पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को घोषणा की कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे. यहां पड्डाल मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने बेरोजगारी, नोटबंदी और जल्दबाजी में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू करने के मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. मुख्यमंत्री का समर्थन करते हुए गांधी ने कहा कि वीरभद्र सिंह (83) ने पूरे राज्य में समान विकास कराया और उन्हें भरोसा है कि कांग्रेस पार्टी सत्ता में वापस आयेगी.

गांधी ने विजय से विकास की ओर रैली को संबोधित करते हुए कहा, वीरभद्र सिंह जी, आप छठी बार मुख्यमंत्री बने और मैं विश्वास जताता हूं कि आप सातवीं बार भी मुख्यमंत्री बनेंगे और पूरी कांग्रेस पार्टी आपके साथ खड़ी है. इससे चार दिन पहले भाजपा ने बिलासपुर में रैली की थी जिसे प्रधानमंत्री ने संबोधित किया था.

बेरोजगारी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री को आड़े हाथ लेते हुए गांधी ने आरोप लगाया कि राजग सरकार दो करोड़ लोगों को नौकरी देने का वादा पूरा करने में नाकाम रही. उन्होंने कहा, और जमीनी स्थिति यह है कि हर 24 घंटे में 30 हजार नये नौकरी मांगनेवाले जुड़ रहे हैं, लेकिन केवल 450 लोगों को हर दिन नौकरी मिल रही है, जबकि हमारा प्रतिद्वंद्वी चीन हर दिन 50 हजार लोगों को नौकरी दे रहा है.

गांधी ने आरोप लगाया, जीएसटी को जल्दबाजी में लागू करने से 30 लाख नौकरियां चली गयीं. उन्होंने कहा कि इस वजह से कारोबारियों को असुविधा हो रही है. नोटबंदी के कारण जीडीपी में गिरावट आयी और इससे आम आदमी पर बुरा प्रभाव पड़ा. गुजरात मॉडल का मजाक बनाते हुए राहुल गांधी ने विभिन्न मानकों पर हिमाचल प्रदेश और गुजरात के विकास की तुलना करते हुए दावा किया कि हिमाचल बहुत बेहतर है. किसानों की दुर्दशा का जिक्र करते हुए गांधी ने कहा कि अधिकतम खुदकुशी भाजपा शासित राज्यों में हो रही हैं. रैली को संबोधित करते हुए वीरभद्र ने कहा कि उनकी सरकार ने बिना किसी पूर्वाग्रह के चहुंओर विकास सुनिश्चित किया और आगामी चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें