22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रा को मौत की नींद सुलाने के बाद खुद थाने पहुंचा युवक, हत्या के पीछे बतायी ये वजह

तेलंगाना/हैदराबाद: कूकटपल्ली में एक छात्रा की निर्मम हत्या करयुवक खुद पुलिस थाने पहुंचाऔर समर्पण कर दिया. शुक्रवार की रात कुकटपल्ली पुलिस थाना में पहुंचे इस युवक ने पुलिस को बताया की उसने छात्रा की हत्या कर उसे पास के तालाब में फेक दिया.जिसकेबाद शनिवार को पुलिस ने शव को तालाब से निकाल कर पोस्टमार्टम के […]

तेलंगाना/हैदराबाद: कूकटपल्ली में एक छात्रा की निर्मम हत्या करयुवक खुद पुलिस थाने पहुंचाऔर समर्पण कर दिया. शुक्रवार की रात कुकटपल्ली पुलिस थाना में पहुंचे इस युवक ने पुलिस को बताया की उसने छात्रा की हत्या कर उसे पास के तालाब में फेक दिया.जिसकेबाद शनिवार को पुलिस ने शव को तालाब से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस के अनुसार, सौम्या (19) आइडीपीएल स्थित एक निजी कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी.युवक ने सौम्या के साथ सगाई होने का दावा किया है. जबकिमृतकछात्रा के परिजन इस बातसे इनकार कररहेहै. आरोपी युवक ने पुलिस को बताया कि सौम्या कॉलेज में पढ़ रहे छात्र के साथ मिल-जुलकर रहती थी. इस बात का पताजबउसे चला तो उसे बर्दाश्त नहीं हुआ.जानकारीके मुताबिक युवक पेशे से एक कैब ड्राइवर है.

चेतावनी देने के बहाने शुक्रवार को उसने सौम्या को बाइक पर बैठायाऔर जंगल में ले गया.जहांउसने गला दबाकरउसकी हत्या कर दी. हत्या करने के बाद उसने सौम्या के शव को बड़ी प्लास्टिक थैली में बांधकर कूकटपल्ली स्थित आइडीएल तालाब में फेंक दिया. बाद में पुलिस थाने में जाकरसरेंडर कर दिया. उसकी जानकारी पर शव को शनिवार की सुबह तालाब से निकाला गया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिसफिलहाल मामले की जांच में जुट गयी है.

ये भी पढ़ें… नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल, तीनों आरोपी गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें