वायु सेना प्रमुख ने कहा, शार्ट नोटिस पर भी युद्ध लड़ने के लिए रहे हमेशा तैयार

नयी दिल्ली : वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बी एस धनोआ ने आज कहा कि भारतीय वायुसेना संक्षिप्त नोटिस पर भी युद्ध लड़ने के लिये तैयार है. वायुसेना दिवस के मौके पर वायुसेना कर्मियों को संबोधित करते हुये धनोआ ने कहा कि वायुसेना देश के सामने आने वाली किसी भी सुरक्षा चुनौती का सामना करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2017 12:07 PM

नयी दिल्ली : वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बी एस धनोआ ने आज कहा कि भारतीय वायुसेना संक्षिप्त नोटिस पर भी युद्ध लड़ने के लिये तैयार है. वायुसेना दिवस के मौके पर वायुसेना कर्मियों को संबोधित करते हुये धनोआ ने कहा कि वायुसेना देश के सामने आने वाली किसी भी सुरक्षा चुनौती का सामना करने के लिये पूरी तरह तैयार है. सुरक्षा परिदृश्य के बारे में बात करते हुये उन्होंने कहा, हम संक्षिप्त नोटिस पर जंग के लिये तैयार हैं.

उन्होंने यह भी कहा कि वायुसेना बहुपक्षीय रणनीतिक क्षमताएं हासिल कर रही है और थल सेना तथा नौसेना के साथ मिलकर संयुक्त रुप से काम करने के लिये प्रतिबद्ध है. धनोआ ने कहा कि पिछले साल पठानकोट में वायुसेना स्टेशन पर हुए आतंकी हमले को देखते हुए किसी भी चुनौती का सामना करने के लिये सभी वायुसैनिक अड्डों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. पिछले साल जनवरी में आतंकवादी सीमा पार कर भारत में घुस आए थे और उन्होंने वायुसेना स्टेशन पर हमला कर दिया था। इस दौरान सात सुरक्षाकर्मियों की जान चली गयी थी और चार आतंकवादी मारे गये थे.

Next Article

Exit mobile version