साधु, संतों के प्रति लगाव सोनिया के जीन में नहीं : रामदेव

पुणे : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के लिये समर्थन मांगते हुए योगगुरु रामदेव ने दावा किया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के मन में भारत के साधुओं एवं संतों के प्रति कोई लगाव नहीं है. रामदेव ने संवाददाताओं से कहा, उनके जीन में साधु और संतों के प्रति कोई लगाव नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2014 7:31 AM

पुणे : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के लिये समर्थन मांगते हुए योगगुरु रामदेव ने दावा किया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के मन में भारत के साधुओं एवं संतों के प्रति कोई लगाव नहीं है.

रामदेव ने संवाददाताओं से कहा, उनके जीन में साधु और संतों के प्रति कोई लगाव नहीं है. भ्रष्टाचार के खिलाफ और सुराज के समर्थन में लडाई का जिक्र करते हुए योगगुरु ने कहा कि वह अपना रिषी और राष्ट्रधर्म दोनों पूरा करना चाहते हैं.

उन्होंने दावा किया कि उनके संगठन समेत विभिन्न चुनाव सर्वेक्षण में यह संकेत मिला है कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव में समाप्त होगी और भाजपा 300 से अधिक सीट के साथ विजयी होगी. उन्होंने इस बात को खारिज कर दिया कि कांग्रेस के खिलाफ प्रचार उनका निजी अभियान है.

एक सवाल के जवाब में रामदेव ने कहा कि मोदी ने चुनाव में नामांकन के हलफनामे में वैवाहिक स्थिति की देर से घोषणा करके कोई गलती नहीं की. रामदेव ने कहा कि वह आप नेता अरविंद केजरीवाल का समर्थन करते अगर वह रायबरेली से सोनिया गांधी के खिलाफ खडे होते. उन्होंने कहा कि आप ने कांग्रेस का पक्ष लेकर और मोदी को निशाना बनाकर अपने को नीचे गिराया है.

Next Article

Exit mobile version