अहमदाबाद : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज से दूसरे चरणके गुजरात दौरे की शुुरुआत की है.वे दूसरे चरण के नव सर्जन यात्रा पर पहुंचे हैं. यह यात्रा भी तीन दिन की है. इससे पहले वे 25 सितंबर से 27 सितंबर तक गुजरात के दौरे पर थे. साल के अंत में होने जा रहे गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राहुल गांधी ने गुजरात पर विशेष फोकस कर रखा है आज अहमदबाद पहुंचने के बाद उन्होंने पहलीसभा अहमदाबाद से सटे खेड़ा में की.यहां लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नोटबंंदी एवं जीएसटी का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा कि हमने जो जीएसटी तैयार की थी, उसमें अधिकतम टैक्स लिमिट 18 प्रतिशत करने की बात थी, लेकिन नरेंद्र मोदी ने उसे 28 प्रतिशत कर दिया. राहुल गांधी ने कहा कि देश में एक टैक्स लागू करने की बात हमने कही. उन्होंने कहा कि मोदी ने बिना किसी से पूछे जीएसटी आधी रात में लागू कर दिया, हमने चिदंबरम जी को भेजा बात करने. हमने कहा कि एक टैक्स होना चाहिए. हमने कहा था कि आपजो पांच प्रकार के टैक्स लगा रहे हैं, इससे नुकसान होगा. राहुल गांधी ने मोदी पर यह कह कर व्यंग किया कि झूठ सुन-सुन कर विकास पागल हो गया है.कांग्रेस ने इसे अपने गुजरात चुनाव प्रचार का टैग लाइन बनाया है. जिसकी काट के लिए भाजपा ने मैं गुजरात हूं, मैं ही विकास हूं टैग लाइन बनाया है.
Gujarat mein vikaas ko kya hua? Ye kaise pagal hua? Ye jhooth sun sun ke pagal ho gaya hai: Rahul Gandhi at public meeting in Kheda, Gujarat pic.twitter.com/NMuclFUVYE
— ANI (@ANI) October 9, 2017
उन्होंने कहा कि छोटे कारोबारियों के जीएसटी के कारण तीन-तीन फॉर्म भरने होते हैं, परिणाम यह हुआ कि देश में लाखों छोटे कारोबार बंद हो गये और लोग बेरोजगार हो गये. राहुल गांधी ने कहा कि इसी तरह मोदी ने बिना किसी से पूछे नोटबंदी लागू कर दी. अगर वे इस बारे में किसी 12 साल के बच्चे से पूछते तो वह कहता कि अाप ऐसा करेंगे तो मैं चाकलेट नहीं खरीद पाऊंगा, अगर किसी किसान से पूछते तो वह कहता मैं बीज नकद में खरीदता हूं नहीं खरीद सकूंगा और किसी दुकानदार से पूछते तो वह कहता मेरा नकद में ही कारोबारहोता है और वह खत्म हो जायेगा. राहुल गांधी ने कहा कि लाखों-लाखों लोगों को इससे नुकसान हुआ है.
राहुल गांधी ने लोगों से कहा कि हम आपको अपनी मन की बात नहीं सुनायेंगे आपके मन की बात सुनेंगे. राहुल गांधी ने मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हमारा मुकाबला चीन से हैं और मोदी सरकार 24 घंटे में 450 युवाओं को रोजगार देती है और चीन 24 घंटे में 50 हजार युवाओं को रोजगार देता है.
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि देश में छोटे रोजगार से, छोटे उद्योग से रोजगार का सृजन होगा. किसान के खेत के पास खाद्य प्रसंस्करण इकाई लगने से रोजगार का सृजन होगा. उन्होंने कहा कि देश के 100 बड़े उद्योगपति रोजगार का सृजन नहीं कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार 10 से 15 उद्योगपतियों को मदद करती है, उनका कर्ज माफ करती है, इससे गुजरात को नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि इनके लिए किसान की जमीन लेना दो मिनट का काम है. उन्होंने कहा कि यह गुजरात में अधिक आसान है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार से 10 से 15 उद्योगपतियों की सरकार नहीं होगी, बल्कि आम किसानों, आम लोगों की सरकार होगी.