VIDEO में देखिए किस तरह कुछ लोग गौ माता के सींग को काट रहे हैं… जानिए कौन है ये लोग?

गौ सेवा की मिसाल पेश करता एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह वीडियो गौसेवक महेन्द्र इंसान उर्फ ‘एम. के. खडौलिया’ का है जिसे उन्‍होंने अपने फेसबुक वॉल पर पोस्‍ट किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गाय के आंख के नीचे उसके ही सींग घुस गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2017 11:06 AM

गौ सेवा की मिसाल पेश करता एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह वीडियो गौसेवक महेन्द्र इंसान उर्फ ‘एम. के. खडौलिया’ का है जिसे उन्‍होंने अपने फेसबुक वॉल पर पोस्‍ट किया है.

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गाय के आंख के नीचे उसके ही सींग घुस गया है. दरअसल यह सींग ज्‍यादा बड़ा हो जाने के कारण गाय की आंख के निचले हिस्‍से में घुस गया हैं. जिससे वो कराह रही हैं. वीडियो में कुछ गौ सेवक इस गाय की सींग को निकालने के लिए मशकत्‍त करते दिख रहे हैं.

आखिरकार एक हथियार के मदद से सींग को काटकर गौ सेवक गाय को मल्हम पट्टी करके दुरूस्‍त करते नजर आ रहे है. लोग इस वीडियो की काफी तारीफ कर रहे है और उनके इस वीडियो को ढ़ेर सारे लाइक्‍स और शेयर मिल रहे हैं.

आये दिन गौ सेवा को लेकर राजनीति होती रहतीं है. ऐसे में यह वीडियो पक्ष और विपक्ष के लिए मिसाल है. यह वीडियो पक्ष के लिए इस लिहाज से मिसाल है कि‍ असली गौ सेवा स‍िर्फ कट्टरता से नहीं होता बल्कि नि:स्‍वार्थ भाव से होता है. वहीं यह वीडियो विपक्ष के लिए भी सबक है कि अगर एक पक्ष गौ को अपनी माता स्‍वरूप मानता है तो किसी के आस्‍था को आहत नहीं पहुंचाना चाहिए और न ही इसे लेकर कोई राजनीति करनी चाहिए.
हालांकि यह वीडियो हमने महेंद्र गौसेवक के फेसबुक वॉल से उठाया है. महेंद्र ने अपने फेसबुक इंट्रो में भी ‘पीड़ितों की सेवा ही ईश्वर की सच्ची सेवा है’ लिखा हुआ है. इससे पता चलता है कि वे नि :स्‍वार्थ सेवा भाव में विश्‍वास रखते हैं. फेसबुक के अनुसार महेन्द्र अलवर सिटी, राजस्‍थान के रहने वाले है. इनके प्रोफाइल में ज्‍यादा से ज्‍यादा गौ सेवा से संबंधित पोस्‍ट ही नजर आती है.

Next Article

Exit mobile version