राहुल ने जनता से बीजद सरकार को ओडिशा में उखाड फेंकने को कहा
जगतसिंहपुर (ओडिशा) : जनता से नवीन पटनायक की अगुवाई वाली बीजद सरकार को उखाड फेंकने का आह्वान करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि संप्रग सरकार द्वारा राज्य को अधिकतम धन आवंटित किए जाने के बावजूद धन लोगों तक नहीं पहुंच सका.राहुल गांधी ने कहा, ‘‘ संप्रग सरकार की एक विनिर्माण कोरिडोर […]
जगतसिंहपुर (ओडिशा) : जनता से नवीन पटनायक की अगुवाई वाली बीजद सरकार को उखाड फेंकने का आह्वान करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि संप्रग सरकार द्वारा राज्य को अधिकतम धन आवंटित किए जाने के बावजूद धन लोगों तक नहीं पहुंच सका.राहुल गांधी ने कहा, ‘‘ संप्रग सरकार की एक विनिर्माण कोरिडोर स्थापित करने की योजना है जिसके जरिए लाखों लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाया जा सकता है.’’इसके साथ ही उन्होंने बीजद सरकार पर हजारों लोगों को बेरोजगार करने का भी आरोप लगाया.
राहुल गांधी ने यहां नवकृष्णा चौधरी स्टेडियम में एक रैली में कहा, ‘‘ यह बदलाव का समय है. ओडिशा की मौजूदा सरकार को आराम करने दें और असली विकास के लिए कांग्रेस सरकार को सत्ता में वापस लाएं.’’ उन्होंने कहा कि ओडिशा खनिज पदार्थो की दृष्टि से संसाधनों से समृद्ध राज्य है लेकिन रघुराम राजन समिति ने अपनी रिपोर्ट में राज्य को पिछडे राज्यों की सूची में सबसे नीचे रखा है.
उन्होंने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि लोगों का पैसा लोगों की जेब में वापस जाए, न केवल चुनिंदा औद्योगिक घरानों की जेब में.’’ राहुल ने सवालिया अंदाज में कहा, ‘‘ आजकल अधिकतर उत्पादों पर लिखा मिलता है,‘मेड इन चाइना’. क्या आप लोग ऐसे स्टिकर नहीं देखना चाहते जिन पर लिखा हो ,‘ मेड इन ओडिशा ’ और ‘मेड इन इंडिया’.