मिलिये, राहुल गांधी के लिए ”विकास पागल हो गया” का स्लोगन बनाने वाली इस अदाकारा से

नयी दिल्ली: सोशल मीडिया के जरिये देश में बीते करीब तीन सालों से शुरू हुए चुनावी अभियान के दौरान कांग्रेस को दिव्य बनाने की कमान एक महिला ने संभाल रखा है. इन दिनों कांग्रेस की डिजिटल टीम गुजरात चुनाव से पहले काफी सक्रिय नजर आ रही है. जब राहुल गांधी गुजरात दौरे पर थे, तब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2017 1:12 PM

नयी दिल्ली: सोशल मीडिया के जरिये देश में बीते करीब तीन सालों से शुरू हुए चुनावी अभियान के दौरान कांग्रेस को दिव्य बनाने की कमान एक महिला ने संभाल रखा है. इन दिनों कांग्रेस की डिजिटल टीम गुजरात चुनाव से पहले काफी सक्रिय नजर आ रही है. जब राहुल गांधी गुजरात दौरे पर थे, तब उनकी सोशल मीडिया टीम ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए ‘विकास पागल हो गया’ कैंपन चलाया. कांग्रेस की नयी डिजिटल टीम ने मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर खिंचाई करती दिख रही है.

इसे भी पढ़ेंः फिर गुजरात पहुंचे राहुल गांधी, मोदी पर तीखा हमला – झूठ सुन-सुन कर विकास पागल हो गया है

मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, इस डिजिटल टीम में हाल ही में बदलाव किये गये हैं. दिव्या स्पंदना उर्फ राम्या को टीम की प्रमुख बनाया गया है. हाल ही में राहुल गांधी ने आईटी एवं सोशल मीडिया सेल प्रमुख की अध्यक्षता में सभी राज्यों की आईटी एवं सोशल मीडिया सेल को भंग कर दिया था, जिसके बाद राहुल गांधी लोगों के साथ अधिक सक्रिय रूप से जुड़ते हुए दिखायी दे रहे हैं.

राम्या ने जब से सोशल मीडिया संभाला है, तब से कांग्रेस के सोशल मीडिया पर बदलाव देखने को मिला है. वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और आमतौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सत्तारूढ़ पार्टी की आलोचना के लिए जानी जाती हैं. राम्या की टीम के सामने पहली और सबसे बड़ी चुनौती ट्रॉल और नकली समाचारों का सामना करना है.

पिछले तीन महीनों में उन्होंने कई पेशेवरों की भर्ती कर अपनी टीम की ताकत को दोगुना किया है. कांग्रेस की नयी सोशल मीडिया टीम की 85 फीसदी सदस्य महिलाएं हैं. राम्या ने जब पार्टी के डिजिटल वॉररूम में पहली बार कदम रखा था तो केवल तीन महिलाएं थीं. दिव्या दक्षिण भारत में राम्या के नाम से फेमस कन्नड़ अभिनेत्री हैं.

गौरतलब है कि राम्या पिछली लोकसभा में कनार्टक में उपचुनाव जीत कर सांसद बनी थीं, लेकिन 2014 में वह हार गयीं. फिलहाल, वह कांग्रेस का सोशल मीडिया कम्युनिकेशन देख रही हैं. पार्टी में कुछ लोग डिजिटल मीडिया की ताकत को पहले से ही समझते थे. मई, 2009 में शशि थरूर इकलौते भारतीय नेता थे, जिनका ट्विटर अकाउंट था. उनके छह हजार फॉलोवर्स थे. आज थरूर के कांग्रेस नेताओं में सबसे अधिक 60 लाख फॉलोअर्स हैं. हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के थरूर से छह गुना ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

Next Article

Exit mobile version