Indian Navy के इस जवान को सेक्स चेंज कराने की मिली यह सजा…!

भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने एक नाविक को नौकरी से बर्खास्त किये जाने की खबर काफी चर्चा में है. इस नाविक का नाम मनीष गिरी है. छुट्टियों में उसने अपना सेक्स चेंज करा लिया और पुरुष मनीष से महिला साबी बन गया. यही वजह है कि उसे अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा. मीडिया रिपोर्ट्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2017 6:54 PM

भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने एक नाविक को नौकरी से बर्खास्त किये जाने की खबर काफी चर्चा में है. इस नाविक का नाम मनीष गिरी है. छुट्टियों में उसने अपना सेक्स चेंज करा लिया और पुरुष मनीष से महिला साबी बन गया. यही वजह है कि उसे अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुुताबिक, मनीष गिरी ने पिछले साल अगस्त में मुंबई के एक अस्पताल में ऑपरेशन के द्वारा अपना सेक्स चेंज करा लिया था. नौसेना के मुताबिक, मनीष गिरी ने छुट्टी के दौरान सेक्स चेंज की सर्जरी करायी थी. यह काम उन्होंने अपनी मर्जी से किया था.

25 साल के मनीष विशाखापत्तनम में तैनात थे. उन्होंने 7 साल पहले ईस्टर्न नेवल कमान के मरीन इंजीनियरिंग विभाग में बतौर सिपाही जॉइन किया था. भारतीय नौसेना के इतिहास में यह पहला ऐसा मामला है. यहां यह जानना गौरतलब है कि नौसेना में नाविक के तौर पर केवल पुरुषों की नियुक्ति होती है.

मनीष का मामला सामने आने के बाद नौसेना ने रक्षा मंत्रालय के समक्ष यह मामला सौंपा था, जहां उन्हें नियमों की अनदेखी और उसका उल्लंघन करने के लिए बर्खास्त करनेका फैसलाकिया गया है.

इंडियन नेवी ने जो ऑर्डर जारी किया है, उसमें नेवी ने अपने नियम ‘सर्विस नो लॉन्गर रिक्वायर्ड’ (एसएनएलआर) को लागू किया है. इसमें कहा गया है, व्यक्ति विशेष ने अपनी शर्तों पर अपना सेक्स चेंज करवाने का विकल्प अपनाया. नेवी ने यह भी कहा है – छुट्टी के दौरान सेक्स चेंज करवाने पर उन्हें उनकी सेवाओं से हटाया जाता है.

इधर, नौकरी से निकले जाने के बाद मनीष ने कहा है कि वह न्याय पाने के लिए हर कानूनी विकल्प पर विचार कर रहे हैं.

बताया जाता है कि मनीष पिछले साल तीन हफ्ते की छुट्टी पर गये थे और इसी दौरान उन्होंने अपना सेक्स चेंज कराया. मामला सामने आने के बाद उन्हें नाविक के काम से हटा कर उनका तबादला प्रशासनिक विंग में कर दिया गया था. इसके साथ ही उनके मामले को रक्षा मंत्रालय को भेजा गया.

Next Article

Exit mobile version