Loading election data...

Jay Amit Shah : राहुल गांधी का पीएम मोदी पर तंज, पूछा, चौकीदार हैं या साझेदार ?

करजन (गुजरात) : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय अमित शाह के कथित कारोबारी लेन-देन के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथ लिया है. राहुल ने पीएम से पूछा आप चौकीदार हैं या साझेदार ? राहुल ने पूछा, क्या वह चोरी में साझेदार हैं. उन्होंने जय शाह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2017 7:48 PM

करजन (गुजरात) : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय अमित शाह के कथित कारोबारी लेन-देन के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथ लिया है. राहुल ने पीएम से पूछा आप चौकीदार हैं या साझेदार ? राहुल ने पूछा, क्या वह चोरी में साझेदार हैं.

उन्होंने जय शाह के बचाव में उतरे केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा नेताओं पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना’ का नाम बदलकर अमित शाह के बेटे को बचाओ योजना कर देना चाहिए.

प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए राहुल ने कहा, चौकीदार की नजरों के सामने चोरी हो गई, लेकिन आप चुप हैं. सवाल है कि आप चौकीदार हैं या साझेदार ? अपने तीन दिवसीय गुजरात दौरे के दूसरे दिन राहुल आज मध्य गुजरात में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

संपत्ति विवाद : जय ने ‘द वायर’ पर दायर किया मानहानि का मुकदमा, एएसजी करेंगे पैरवी, कांग्रेस मोदी पर हमलावर

गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. साल 2014 के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान मोदी अपनी जनसभाओं में कहते थे कि वह प्रधानमंत्री नहीं बल्कि जनता की संपत्ति का चौकीदार बनना चाहते हैं. खबरिया वेबसाइट दि वायर ने पिछले दिनों एक रिपोर्ट प्रकाशित की कि 2014 में मोदी सरकार आने के बाद अमित शाह के बेटे जय शाह की एक कंपनी के कारोबार में जबर्दस्त उछाल आया.

राहुल ने जनसभा में कहा, कंपनी छह-सात साल पहले बनी. मोदी जी (2014 में सत्ता में) आए और स्टार्ट अप इंडिया, मेक इन इंडिया शुरू किया. फिर उन्होंने नोटबंदी और जीएसटी लागू किया. इससे छोटे-छोटे कारोबारी और किसान तबाह हो गए. उन्होंने कहा, इस आग से एक कंपनी आई. 2014 में उसके पास कुछ नहीं था, लेकिन कुछ ही महीनों में कंपनी इतनी बड़ी बन गई कि उसका कुल कारोबार 50 हजार रपए से बढ़कर 80 करोड़ रुपये हो गया. राहुल ने सवाल किया, उसे लोन किसने दिया ? फिर राहुल ने खुद ही जवाब में कहा, वह मंत्री पीयूष गोयल के मातहत केंद्र सरकार का एक विभाग था. उन्होंने कहा कि कंपनी 2016 में बंद हो गई.

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने यह भी जानना चाहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस मुद्दे पर अब तक कुछ क्यों नहीं बोला. जय शाह ने इस रिपोर्ट के मुद्दे पर अहमदाबाद की एक अदालत में खबरिया वेबसाइट के खिलाफ मानहानि का केस दायर किया है. कांग्रेस ने मामले की न्यायिक जांच कराने और अमित शाह को भाजपा अध्यक्ष पद से हटाने की मांग की है. भाजपा ने जय शाह के खिलाफ आरोपों को खारिज करते हुए वेबसाइट की रिपोर्ट को गलत, अभद्र और मानहानि कारक करार दिया है.

राहुल ने गुजरात सरकार पर कर्ज का बोझ होने की आलोचना करते हुए कहा, गुजरात का कर्ज दो लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. विकास कार्यों के लिए इतना ज्यादा कर्ज लेने के बाद भी किसानों और गरीबों की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ. उन्होंने नोटबंदी, रोजगार पैदा नहीं होने, जीएसटी और विकास के नाकाम गुजरात मॉडल को लेकर भी भाजपा सरकार पर हमले बोले.

Next Article

Exit mobile version