Crackers Ban : एमपी के मंत्री ने दिल्ली वालों को दिवाली मनाने के लिए भोपाल बुलाया

भोपाल : उच्चतम न्यायालय द्वारा दिल्ली-एनसीआर में दिवाली पर पटाखे बेचने पर रोक लगाये जाने के एक दिन बाद मध्यप्रदेश के गृह मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने दिल्लीवासियों को प्रकाश पर्व मनाने के लिए प्रदेश की राजधानी भोपाल आमंत्रित किया. सिंह ने यहां संवाददाताओं को बताया, यदि दिल्ली के लोग हमसे फोन पर संपर्क कर या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2017 9:58 PM

भोपाल : उच्चतम न्यायालय द्वारा दिल्ली-एनसीआर में दिवाली पर पटाखे बेचने पर रोक लगाये जाने के एक दिन बाद मध्यप्रदेश के गृह मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने दिल्लीवासियों को प्रकाश पर्व मनाने के लिए प्रदेश की राजधानी भोपाल आमंत्रित किया.

सिंह ने यहां संवाददाताओं को बताया, यदि दिल्ली के लोग हमसे फोन पर संपर्क कर या पत्र भेजकर कहेंगे कि वे दिवाली मनाने के लिए मध्य प्रदेश आना चाहते हैं, तो हम उनके लिए भोपाल में दिवाली का त्योहार मनाने के लिए बंदोबस्त करेंगे.

मध्यप्रदेश के पर्यावरण की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, देश के सबसे साफ-सुथरे शहरों में इंदौर का पहला स्थान है, जबकि भोपाल दूसरे नंबर पर है. देश में बढ़ती हुई ध्वनि प्रदूषण की समस्या एवं इसके चलते दिल्लीवासियों को भोपाल में आमंत्रित किये जाने के बारे में किये गये सवाल के जवाब में सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में बहुत ही बढिया माहौल है. यहां का पर्यावरण भी बहुत बढिया है. इसके अलावा, मध्य प्रदेश शांति का टापू है और यहां पर कानून-व्यवस्था एवं सुरक्षा के इंतजाम उच्च कोटि के हैं.
उन्होंने कहा कि एक दिन पटाखे फोड़ने से यहां के पर्यावरण को नुकसान नहीं होगा. सिंह ने बताया कि दिवाली का पर्व धार्मिक होने के साथ-साथ देश की संस्कृति से भी जुड़ा है. उन्होंने कहा, हिन्दू धर्म ग्रंथों के अनुसार दिवाली के दिन भगवान राम 14 साल के वनवास के बाद अपने घर वापस लौटे थे. इसलिए हम दिवाली मनाते हैं. हम राम राज की बात करते हैं, लेकिन यदि हम दिवाली नहीं मनाएंगे, तो इससे समाज में क्या संदेश जाएगा. उच्चतम न्यायालय द्वारा दिल्ली-एनसीआर में पटाखे बेचने पर लगाई गई रोक के बारे में पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह वहां के पर्यावरण के परिप्रेक्ष्य में लगाई गई है.
उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण मुख्य तौर पर वाहनों से होता है और दिल्ली की (आम आदमी पार्टी) सरकार को वहां पर्यावरण को सुधारने के लिए दृढ़ता से काम करना चाहिए. जब उनसे सवाल किया गया कि क्या दिल्ली की सरकार पर्यावरण को काबू करने में असफल है, तो इस पर सिंह ने कहा, वहां का प्रदूषण ऐसा बयां करती है.

Next Article

Exit mobile version