नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली का मुख्यमंत्री पद छोडकर गलती करने की बात स्वीकार करने के कुछ ही दिनों बाद आज कहा कि इस्तीफा देने का फैसला ‘सामूहिक’ था और यह पार्टी की राजनीतिक मामलों की कमेटी के परामर्श के बाद ही लिया गया था.
केजरीवाल ने कहा, ‘‘मैं स्वीकार करता हूं कि हमने अचानक इस्तीफा दिया..विधानसभा में हर किसी ने उन्हें :भाजपा और कांग्रेस को: कार्यवाही बाधित करते देखा और हमने फौरन इस्तीफा दे दिया. लेकिन किसी ने हमसे इस्तीफे की उम्मीद नहीं की थी और इससे लोग स्तब्ध रह गए थे.’’ उन्होंने राजदीप सरदेसाई द्वारा संचालित ‘गूगल हैंगआउट’ में कहा, ‘‘इस्तीफा देने का फैसला सही था क्योंकि हमने सिद्धांतों पर इस्तीफा दिया. यदि हम लोगों के पास जाकर तीन चार दिन परामर्श करते, पूछते या उन्हें समझाते बुझाते तो लोग समझ गए होते. संपर्क का अभाव एक गलती थी.’’ हमें लोगों से बात करना चाहिए था और ऐसा नहीं कर हमने गलती की. केजरीवाल ने कहा कि इस्तीफा देने का फैसला सामूहिक था और यह पार्टी की राजनीतिक मामलों की कमेटी :पीएसी: में लिया गया था.